दमोह के घंटाघर पर इस्लामिक प्रतीक: युवाओं ने लगाया हरा झंडा, निकालने पर पुलिस का विरोध

author-image
एडिट
New Update
दमोह के घंटाघर पर इस्लामिक प्रतीक: युवाओं ने लगाया हरा झंडा, निकालने पर पुलिस का विरोध

दमोह में बुधवार सुबह कुछ युवाओं ने शहर की सबसे व्यस्त इलाके की घंटाघर बिल्डिंग (damoh ghanta ghar) पर हरा झंडा लगा दिया। जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने नगर निगम और पुलिस की टीम से की। जब पुलिस की टीम झंडे को निकालने पहुंची तो वहां कुछ युवाओं ने इस कार्रवाई (damoh action) का विरोध किया। लेकिन पुलिस के द्वारा सख्ती दिखाने पर उन्होंने झंडा उतार लिया।

घंटाघर पर बैनर, झंडा लगाना गैरकानूनी

कोतवाली टीआई (TI) सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि घंटाघर प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बाद भी यहां धर्मविशेष का झंडा लगा दिया गया था। इसके बाद नगर पालिका (damoh nagar palika) के कर्मचारियों के सहयोग से झंडा निकाल लिया गया है। पुलिस के मुताबिक घंटाघर पर किसी भी धर्म से जुड़े झंडे, बैनर या पोस्टर लगाना गैरकानूनी है। 

संगठनों ने जताई आपत्ति

शहर के कई सामाजिक संगठनों ने घंटाघर पर धर्म विशेष का झंडा लगाने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद जब पुलिस झंडे को निकालने पहुंची तो कुछ युवाओं ने इसका विरोध किया। लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। 

damoh The Sutra Damoh News The Sootr Sagar TheSootr The sootr news विरोध thesootr news ghanthaghar islamic symbol in mp muslims action damoh nagar palika दमोह घंटाघर हरा झंडा दमोह नगर पालिका दमोह की खबर