जबलपुर के बिशप पीसी सिंह को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, नागपुर एयरपोर्ट पर हुई थी गिरफ्तारी 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के बिशप पीसी सिंह को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, नागपुर एयरपोर्ट पर हुई थी गिरफ्तारी 

JABALPUR. जबलपुर में ईओडब्ल्यू की दबिश के बाद जर्मनी से लौटे बिशप पीसी सिंह को नागपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। मामले की विवेचक उप निरीक्षक विशाखा तिवारी ने कहा कि बिशप पीसी सिंह को गिरफ्तार करके जबलपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उसे 4 दिन की रिमांड पर मांगा, जिसे न्यायालय ने स्वीकृत किया।  



ये है पूरा मामला



बीते दिनों जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने बिशप के कई ठिकानों पर रेड मारी थी, जिसमें 1.65 करोड़ कैश और 48 बैंक खाते मिले थे। EOW ने जांच में पाया कि 7 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी की गई है और ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्यूअल में गड़बड़ी पाई गई थी। ईओडब्ल्यू ने बिशप को जबलपुर लाकर अदालत में पेश किया जहां ईओडब्ल्यू ने मामले में पूछताछ के लिए पीसी सिंह को 4 दिन की पुलिस रिमांड का आवेदन दिया, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने बिशप पीसी सिंह को रिमांड पर पुलिस के हवाले किया है। 



EOW की जांच में खुलासा



जबलपुर में बीते 8 सितंबर को EOW की टीम ने बिशप पीसी सिंह पर दो करोड़ से ज्यादा के गबन की शिकायत को सही पाया। इसके बाद उनके घर और ऑफिस में छापा मारा था। उन पर ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्यूअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के भी मामले सामने आए थे। वहीं पीसी सिंह ने स्कूली बच्चों की फीस के करोड़ों रुपये धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च किए थे। उनके घर से छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा नगद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाड़ियां, 29 कीमती घड़िया बरामद की गई थीं।



EOW ने राजस्व विभाग से मांगी जानकारी 



वहीं जांच में साल 2004-05 से 2011-2012 के बीच दो करोड़ 70 लाख की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर करने और खुद के उपयोग में लेकर गबन करने का आरोप सही पाया गया। साक्ष्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार फमर्स एंड सोसायटी बी एस सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया। ईओडब्ल्यू ने राजस्व विभाग और जेडीए विभाग से जानकारी मांगी है।

 


जबलपुर में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई MP News बिशप पीसी सिंह 4 दिन की पुलिस रिमांड पर Bishop pc Singh  arrested from Nagpur airport Jabalpur Bishop PC Singh on 4 days remand टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तारी
Advertisment