जीतू पटवारी ने किया था राज्यपाल के भाषण का बहिष्कार, विधानसभा से जारी हुआ नोटिस

author-image
एडिट
New Update
जीतू पटवारी ने किया था राज्यपाल के भाषण का बहिष्कार, विधानसभा से जारी हुआ नोटिस

भोपाल. कांग्रेस विधायक (Congress MLA) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को 16 मार्च को विधानसभा (Assembly) ने नोटिस जारी किया है। राज्यपाल (Governor) के अभिभाषण (Address) होने से पहले ही ट्वीटर के जरिए बहिष्कार (Boycott) के मामले में ये कार्रवाई की गई है। इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया। कांग्रेस का आरोप था कि बंद कमरे में लिए गए इस तरह के निर्णय संविधान के अनुरूप नहीं है। कांग्रेस ने इस मामले पर सदन से वॉकआउट भी किया। विधानसभा की तरफ से जीतू पटवारी को जारी नोटिस पर डॉ. गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज कराया। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारों को खेद व्यक्त करना चाहिए। इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई खेद प्रकट नहीं करेगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मध्यप्रदेश विधानसभा संचालन एवं प्रक्रिया अधिनियम के नियम पढ़कर बताए और कहा कि जो कार्रवाई की गई है, वह नियमानुसार ही है। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया। वहीं पूरे मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि शेर को बिल्ली की आंखों से डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन शेर डरेगा नहीं। 





यह था मामला: बता दें कि जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। उन्होंने लिखा था कि चिर निंद्रा में सोई बीजेपी सरकार को जगाना जरूरी है। उनके विरोध को कमलनाथ ने गलत बताते हुए विधानसभा में राज्यपाल का भाषण सुना था। इसके बाद जीतू पटवारी ने दोबारा ट्वीट कर अपने निर्णय पर कायम होने की बात कही थी।





नोटिस पर कांग्रेस ने ये कहा: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सदन नियम और कानून से चलता है। कोई भी विधायक हो वह पक्ष का हो, या विपक्ष का हो। उसे सदन के नियम का पालन करना चाहिए, मैं भी हूं तो मुझे भी करना चाहिए। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि हम सब जीतू पटवारी के साथ हैं। जीतू पटवारी को गलत प्रक्रिया के तहत नोटिस दिया गया है।



CONGRESS कांग्रेस Jitu Patwari जीतू पटवारी notice नोटिस governor विधानसभा BOYCOTT MLA assembly address राज्यपाल विधायक अभिभाषण बहिष्कार