कमलनाथ का BJP पर निशाना: MP के निर्माण का सफर अधूरा, हमारी सरकार सौदेबाजी से गिराई

author-image
एडिट
New Update
कमलनाथ का BJP पर निशाना: MP के निर्माण का सफर अधूरा, हमारी सरकार सौदेबाजी से गिराई

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal nath) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर प्रदेश के लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का देश की आजादी में योगदान के बारे में बताया। वहीं पूर्व की कमलनाथ सरकार द्वारा (अपने कार्यकाल के दौरान) प्रदेश के लिए किए गए कार्यों को बताया। साथ ही ये भी कहा कि किस तरह धोखे से जनता की चुनी गई सरकार को गिराकर खुद सत्ता हासिल की गई।

बीजेपी पर तंज

बीजेपी पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि आजादी की लड़ाई और नए भारत के निर्माण में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और उनके हाथों से संवारी गई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही, लेकिन देश की आजादी की लड़ाई में जिनका कहीं नामो निशान नहीं था, भारत को राष्ट्र बनाने में जिनका कोई योगदान नहीं है, वे आज देश को आजादी और राष्ट्रवाद की परिभाषा सिखाने निकले हुए हैं।

'कांग्रेस को सेवा का अवसर मिला था'

कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में साल 2018 में आपने कांग्रेस की सरकार चुनी और मुझे सेवा का अवसर मिला। मैंने एक नया मध्यप्रदेश बनाने का सपना बुना था। उस सपने को साकार करने के लिए मैंने 27 लाख किसानों की कर्जमाफी की। हजारों गौ शालाएं बनवाई। 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी। शुद्ध के लिए युद्ध और माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान चलाया।

'चुनी हुई सरकार को सौदेबाजी से गिराया'

कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार ने प्रदेश में निवेश का वातावरण तैयार किया और ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर कर 27 प्रतिशत तक किया और सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। पेंशन और कन्या विवाह की सहायता राशि बढ़ाई।

उन्होंने कहा कि रामवन गमन पथ, ओम सर्किट की योजना के साथ ओंकालेश्वर और महाकाल मंदिर में नया निर्माण प्रांरभ कराया। मेट्रो रेल परियोजना जैसे कई अन्य कई प्रदेश के हित में फैसले लिए। हमारी सरकार ने प्रदेश में निवेश के वातावरण को बनाने की ओर काम शुरू किया था, लेकिन मध्यप्रदेश की इस सुनहरी तस्वीर से माफिया डर गए और चुनी हुई सरकार को सौदेबाजी कर गिरा दिया और नए मध्यप्रदेश के निर्माण का सफर अधूरा रह गया जिसे हमें पूरा करना है।

BJP कमलनाथ बीजेपी आजादी में योगदान कमलनाथ सरकार Kamal Nath मध्यप्रदेश स्वतंत्रता दिवस