जबलपुर में जुटेंगी कैटरीना-करीना-कंगना! हुस्न और शोख अदाओं का होगा महासम्मेलन, सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनेंगे किन्नर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में जुटेंगी कैटरीना-करीना-कंगना! हुस्न और शोख अदाओं का होगा महासम्मेलन, सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनेंगे किन्नर

Jabalpur, Chandresh Sharma. करीब 5 साल बाद जबलपुर में किन्नर समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन होने जा रहा है। इस दौरान देश भर से हजारों किन्नर सम्मेलन में शामिल होने जबलपुर पहुंचेंगे। 10-11 सितंबर की रात से जबलपुर में होने जा रहे इस सम्मेलन के लिए करीब 5 हजार किन्नरों के रुकने, खाने-पीने का इंतजाम किया जा रहा है। बल्देवबाग शीतलपुरी स्थित अग्रवाल मैरिज गार्डन में करीब एक सप्ताह तक यह सम्मेलन चलेगा। 



कैटरीना-करीना-कंगना की देखने मिलेगी जुगलबंदी



दरअसल किन्नर अक्सर अपना नाम फिल्म एक्ट्रेस पर ही रखते हैं। तो इस सम्मेलन में शामिल होने कैटरीना-करीना और कंगना तो पहुंच ही रही हैं। इनके अलावा डिंपल, नायरा, लारा और माही भी सम्मेलन में अपना जलवा बिखेरेंगी। इस खास मौके के लिए इन किन्नरों ने लाखों रूपए खर्च करके डिजाइनर ड्रेसेस भी तैयार करा ली हैं। जबलपुर की माही शुक्ला ने द सूत्र को बताया कि सम्मेलन के लिए उन्होंने 21 लाख रुपए का डिजाइनर लाचा तैयार कराया है। 



thesootr

किन्नरों के इस राष्ट्रीय महाआयोजन की शुरूआत 10-11 सितंबर की रात से हो जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत में किन्नर समाज अपनी शोभायात्रा निकालेगा। इस महासम्मेलन के खास रिचुवल्स को तो किन्नर समाज ने शेयर नहीं किया है लेकिन 16 सितंबर को सभी किन्नर दुल्हन बनेंगे जिसके लिए खास पूजा और अनुष्ठान कराए जाऐंगे। इस दौरान किन्नरों के मेकअप और महंगे डिजाइनर परिधान देखने लायक रहते हैं। 



स्टेज पर भी बिखेरेंगे जलवा



महासम्मेलन के दौरान पूजा-पाठ के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा जिसमें किन्नर समाज के लोग न केवल स्टेज पर बल्कि पूरे प्रांगण में नाच-गाकर खुशियां बांटेंगे। सम्मेलन के दौरान किन्नरों के बीच मिस ब्यूटी, मिस इंडिया जैसे कॉन्टेस्ट भी कराए जाऐंगे। माही शुक्ला ने बताया कि वे भी साल 2019 में कराए गए एक कॉन्टेस्ट में मिस इंडिया रह चुकी हैं। 



thesootr



प्रशासन और पुलिस में भी मौजूदगी दर्ज करा रहे किन्नर



 किन्नरों का यह समाज वर्तमान दौर में समाज से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। कोरोना काल में भी किन्नरों द्वारा किए गए पीड़ित मानवता की सेवा के कार्यों को सभी ने देखा है। वहीं अब किन्नर समाज के लोग पढ़ लिखकर अच्छे मुकाम पर भी पहुंच रहे हैं। चाहे वह पुलिस विभाग हो या फिर प्रशासन किन्नर समाज ने अपनी आमद यहां दर्ज करा दी है। सम्मेलन में किन्नर समाज के हित और उत्थान पर भी चर्चा की जाएगी।


Katrina-Kareena-Kangana will gather in Jabalpur! there will be a great convention of beauty and beauty all eunuchs will become brides after doing sixteen makeup किन्नर समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जबलपुर में इकट्ठा होंगी कैटरीना-करीना-कंगना! सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनेंगे सारे किन्नर हुस्न और शोख अदाओं का होगा महासम्मेलन
Advertisment