/sootr/media/post_banners/96428b9860c356a657a96cea84ca69fb678924c7f4288be6fc14bc40bad0f8b4.jpeg)
JABALPUR. जबलपुर से 1020 मीट्रिक टन यूरिया गायब होने के मामले में कृभको श्याम कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी और रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं मामले में मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्टर डीपीएमके के प्रोप्राइटर द्वारका गुप्ता फरार हैं। बिलासपुर निवासी ट्रांसपोर्टर की तलाश में 3 स्थानों पर दबिश भी दी गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। द्वारका गुप्ता के हाथ नहीं आने के चलते उसके खास नवीन झा और कृभको के फील्ड ऑफिसर शुभम बिरला से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, दूसरी तरफ संयुक्त संचालक कृषि के एस सैयाम कह रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता जहां यूरिया नहीं पहुंचा वहां जल्द से जल्द यूरिया पहुंचाने की है। वहीं डीपीएमके का स्थानीय डीलर और द्वारिका गुप्ता का भांजा संजीव भी विदेश से जबलपुर लौट आया है। बता दें कि संजीव गुप्ता डीपीएमके फर्टिलाइजर्स का लोकल कर्ताधर्ता है और फर्टिलाइजर डीलरशिप के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट का काम भी देखता है।
ट्रेन से हुई जयप्रकाश पर कार्रवाई
बता दें कि भोपाल में रहने वाले कृभको के स्टेट मैनेजर जयप्रकाश को जैसे ही एफआईआर की खबर लगी वह परिवार के साथ गोरखपुर के लिए निकल पड़ा। जब जबलपुर पुलिस जब उसे लेने भोपाल पहुंची तो उसे इस बात की जानकारी लगी। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने झांसी एसपी से मदद मांगी और एलटीटी-गोरखपुर ट्रेन से जयप्रकाश को हिरासत में लिया गया।
नई जांच समिति का गठन
विभिन्न स्तरों पर चल रही जांच के बीच सीएम की फॉलोअप मीटिंग के तुरंत बाद मामले में एक नई जांच कमेटी बना दी गई है। जिसमें कलेक्टर, एसपी और मार्कफेड के मंडल प्रबंधक शामिल किए गए हैं। ऐसा मामले की तकनीकी तथा प्रशासनिक खामियों को पकड़ने के लिए किया गया है।
राजेंद्र चौधरी के असिस्टेंट पर भी संदेह
नोएडा में रहने वाले कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी से भी पूछताछ होने के बाद यह सामने आया है कि मामले में उसकी प्रत्यक्ष संलिप्तता न के बराबर है इसलिए उसके सहायक आर के चोपड़ा पर संदेह की सुई जा रही है। अफसरों को संदेह है कि सारी गड़बड़ चोपड़ा समेत कृभको के जबलपुर के डीलर/होलसेलर और ट्रांसपोर्टर डीपीएमके ने मिलकर की है। कृभको के फील्ड ऑफिसर शुभम बिरला की भी इस मामले में संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है।
फॉलोअप मीटिंग में सीएम के स्पष्ट निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर यूरिया मामले की फॉलोअप बैठक ली और संभागायुक्त बी चंद्रशेखर से अपडेट मांगा। संभागायुक्त ने यूरिया बरामद करने विभिन्न गोदामों पर छापेमारी जारी रहने की बात सीएम को बताई है। सीएम ने संभागायुक्त समेत बैठक में मौजूद पुलिस और जिला प्रशासन और मार्कफेड के अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई दोषी बचने न पाए। उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेंद्र सिंह और एपीएस (कृषि) अजीत केसरी से कहा कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी ऐसे कार्यों में लिप्त होने की हिम्मत न जुटा पाए।