'कृष्ण' ने मांगी 'रुक्मणी' की डिटेल्स: GAD से नहीं मिली तो RTI लगाई, जानें क्या है मामला

author-image
एडिट
New Update
'कृष्ण' ने मांगी 'रुक्मणी' की डिटेल्स: GAD से नहीं मिली तो RTI लगाई, जानें क्या है मामला

भोपाल. महाभारत सीरियल में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhadwaj RTI) की एक RTI इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने RTI के जरिए अपनी दूसरी पत्नी स्मिता भारद्वाज (Smita Bhardwaj) की डिटेल्स मांगी है। स्मिता मध्यप्रदेश कैडर की 1992 बैच की IAS अफसर हैं। इस RTI में उनकी नौकरी से संबंधित जानकारी मांगी गई है। जैसे कि उनकी सैलरी कितनी है? चयन ओपन कैटेगरी में हुआ या किसी रिजर्व कैटेगरी में। अगर वह VRS लेती हैं तो उन्हें हर महीने कितनी ग्रॉस पेंशन मिलेगी।

GAD ने नहीं दी थी जानकारी

इससे पहले उन्होंने केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी के यहां आवेदन लगाया था। स्टेट गवर्मेंट की तरफ से इसे सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) को भेजा गया था। लेकिन GAD विभाग की तरफ से जानकारी नहीं मिलने के कारण उन्होंने दोबारा राज्य सूचना आयोग में अपील की है। इसकी सुनवाई जनवरी में होगी। इस समय स्मिता मध्यप्रदेश में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव हैं।

पहली पत्नी से डिवोर्स के बाद शादी

नीतीश भारद्वाज ने 1991 में मोनिषा पाटिल से शादी की थी, लेकिन शादी के 14 सालों बाद साल 2005 में मोनिषा से डिवोर्स हो गया। दोनों के दो बच्चे हैं, दोनों बच्चे मोनिशा के साथ लंदन में रहते हैं। इसके बाद नीतीश की मुलाकात स्मिता से हुई। दोनों ने 2009 में शादी की है। दोनों की दो जुड़वां बेटियां हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

General Administration Department TheSootr Nitish Bhadwaj RTI Smita Bhardwaj कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग कृष्ण ने मांगी रुक्मणी की डिटेल्स nitish bhardwaj marriage