लोकायुक्त का शिकंजा: प्रोजेक्ट ऑफिसर 20 हजार की घूस लेते धराया, इसलिए मांगा था पैसा

author-image
एडिट
New Update
लोकायुक्त का शिकंजा: प्रोजेक्ट ऑफिसर 20 हजार की घूस लेते धराया, इसलिए मांगा था पैसा

डिंडौरी. यहां के शाहपुर में जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur lokayukta) पुलिस की टीम ने 21 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतेन्द्र कुमार भलावी (Satyendra kumar Bhalavi) को 20 हजार की रिश्वत (20 Thousand Bribe) लेते रंगे हाथों दबोचा है। इसकी शिकायत तेजस्विनी जागृति महिला संघ के संघ मित्र दिनेश समरिया ने की थी।

बिल पास करने की एवज में घूस

समरिया एक एग्रीमेंट के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) को खाद्यान्न सप्लाई करते हैं। इसकी 1 लाख 84 हजार के बिल की पेमेंट अटकी हुई थी। इस बिल को क्लियर करने की एवज में भलावी ने 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर भलावी को ट्रैप किया। कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास, पंकज तिवारी, अमित गावडे, विजय बिष्ट, राजेश विश्वकर्मा और राजेश पटेल की टीम ने की थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

corruption TheSootr Jabalpur Lokayukta Anganwadi centers लोकायुक्त का शिकंजा Satyendra kumar Bhalavi 20 Thousand Bribe आंगनबाड़ी केंद्र प्रोजेक्ट ऑफिसर currption report