/sootr/media/post_banners/41242b970856e197f4c901cd4da07f5738eb5a1e427340326d76025f1e48d489.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में लोकायुक्त की टीम ने जिला अस्पताल विक्टोरिया में ट्रेप बिछाकर लेखा अधिकारी को रंगे हाथों दबोचा है। लेखा अधिकारी ने ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त को कर दी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त ने जिला अस्पताल परिसर में ही रिश्वत की पहली किश्त के बतौर 80 हजार रुपए लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ट्रेवल संचालक है ठेकेदार
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि मिश्रा टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सुनील मिश्रा को जिला अस्पताल में परिवहन व्यवस्था का एक ठेका मिला हुआ है। उनके करीब 13 लाख 24 हजार रुपए के बिल को पास करने के लिए लेखा अधिकारी श्रद्धा ताम्रकार ने सुनील मिश्रा से 1 लाख 10 हजार रुपए की घूस मांगी थी। घूस मांगे जाने से नाराज सुनील मिश्रा ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जिसके बाद ट्रेप की कार्रवाई के दौरान जैसे ही ठेकेदार ने कैमिकल लगे हुए नोट लेखा अधिकारी श्रद्धा ताम्रकार को दिए तभी घात लगाकर तैयार लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें तत्काल दबोच लिया। बाद में जब उनके हाथ धुलवाए गए तो रिश्वतखोरी का गुलाबीपन तत्काल झलकने लगा।
लोकायुक्त की टीम में शामिल थीं महिला अधिकारी
लोकायुक्त की टीम ने महिला अधिकारी को पकड़ने के लिए ट्रैप कार्रवाई की, जिसके लिए टीम में निरीक्षक सुरेखा परमार और निरीक्षक मंजू किरण तिवारी को भी खासतौर पर शामिल किया गया। पकड़े जाने के बाद लेखा अधिकारी एकदम से घबरा गई। हालांकि बाद की कार्रवाई के दौरान वह एकदम शांत रही। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी लेखा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जिला मुख्यालय में इसकी सूचना भेज दी है।