दमोह के पथरिया की विधायक रामबाई ने तहसीलदार को दी चेतावनी, बोलीं-किसान के घर कुर्की की तो सलामत नहीं लौटेंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दमोह के पथरिया की विधायक रामबाई ने तहसीलदार को दी चेतावनी, बोलीं-किसान के घर कुर्की की तो सलामत नहीं लौटेंगे

DAMOH. पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें विधायक रामबाई तहसीलदारों को चेतावनी देती दिख रहीं हैं। मामला किसानों से जुड़ा हुआ है। रामबाई किसानों को लेकर उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचीं थीं। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि किसान के घर से कुर्की की गई तो तहसीलदार सलामत वापस नहीं आएंगे। 



यह है पूरा मामला



बताया जा रहा है कि विधायक रामबाई किसानों को  मुआवजा दिलाने के लिए उन्हे कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची थी। जहां उन्होंने एडीएम नाथूराम गोंड से मुलाकात की थी। वापस आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तहसीलदारों को चेतावनी दी। पथरिया विधानसभा में 3 साल पहले सांझली परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया गया था। इस परियोजना में जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई थी, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। सांझली बांध के डूब क्षेत्र के किसानों को 3-3 लाख रुपए का जो मुआवजा मिलना था, वह अभी नहीं मिला है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि चार से पांच दिन के अंदर सभी का पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा।



रामबाई ने ये कहा



विधायक रामबाई ने बताया कि किसानों को तहसीलदारों के द्वारा वारंट देकर कुर्की की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को आप नोटिस दें, अच्छी बात है लेकिन यदि किसी किसान के घर कुर्की करने पहुंचेंगे तो वहां से सही सलामत लौट कर घर नहीं आ पाएंगें।


Patharia MLA threatens Tehsildars BSP MLA Rambai's controversial statement Rambai's video goes viral Rambai reaches collectorate with farmers Rambai meets ADM Nathuram Gond Sanjhali dam case पथरिया विधायक ने तहसीलदारों को दी धमकी बीएसपी विधायक रामबाई का विवादित बयान रामबाई का वीडियो वायरल रामबाई किसानों के साथ पहुंची कलेक्ट्रेट एडीएम नाथूराम गोंड से मिलीं रामबाई सांझली बांध का मामला