/sootr/media/post_banners/1d6573b33b557cb0fb804a6d8554e01fd47ba75859e52d90c38a06be6ef959d4.png)
भिंड. मध्यप्रदेश की भिंड (Bhind) पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है। जिसके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। करीब एक हजार किलों गांजा केले से भरे ट्रक में छिपाकर (hiding in the truck) रखा गया था। जिले में मादक पदार्थों को लेकर ये अब तक की सब से बड़ी कार्रवाई है। कुछ दिनों पहले भिंड पुलिस ने अमेजन से गांजा तस्करी मामले का भांडाफोड़ किया था। जिसमें 5.44 लाख का गांजे के साथ आरोपी पिता-पुत्र को गिऱफ्तार किया था। भींड जिले से मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं लगातार आ रही हैं। आय दिन गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं। इन घटनाओं से प्रदेश प्रशासन पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
केले के ट्रक से बरामद हुआ एक हजार किलों गांजा
जानकारी के मुताबिक भिंड सायबर सेल (cyber cell) प्रभारी को मुखबिर सुचना मिली थी। कि एक ट्रक से करीब एक हजार किलों गांजा औद्योगिक क्षेत्र मालपुर (Industrial Area Malpur) लाया जा रहा है। जिसकी डिलेवरी फैक्ट्री एरिया (factory area) के आस-पास होगी। सुचना पर पुलिस और सायबर सेल ने पुरे इलाके की घेराबंदी कर गांजे से भरे ट्रक की तलाश शुरु की। इस दौरान पुलिस की गस्ती टीम को फैक्ट्री एरिया में केले से भरा ट्रक संदिग्ध हालत (suspicious condition) में खड़ा मिला। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस कों केलों के बीच क़रीब एक हज़ार किलो गाँजा बरामद हुआ जिसे प्लास्टिक के बोरों (plastic bags) में छिपाकर रखा गया था।
आंध्रप्रदेश से जुड़े तस्करी के तार
जानकारी के मुताबिक ट्रक आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापटनम (Visakhapatnam) से गांजा लेकर भिंड पहुंचा था। पुलिस पकड़े गए पांचों आरोपियों से गांजे के भिंड कनेक्शन (Bhind Connection) का पता लगाने में जुटी हुई है। पुछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारिया मिली है। जिसके आधार पर जल्द ही पुलिस स्थानीय स्तर पर भी गिरफ्तारी कर सकती है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube