भोपाल. राजधानी की इकलौती नदी कलियासोत को बचाने के लिए द सूत्र लगातार मुहिम चला रहा है। इसी कड़ी में रविवार 12 दिसंबर को ‘पर्यावरण बचाओ अभियान’ के सहयोग से कालापानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कालेज और गवर्मेंट हाईस्कूल (कालापानी परिसर) और आसपास के इलाके से पॉलीथीन और कचरा इकट्ठा किया गया। इसमें कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डॉ. रमा तनेजा और सभी फैकल्टी ने भी श्रमदान किया। हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश विजयवर्गीय और सभी शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ श्रमदान किया।
अपने परिसर को साफ रखने का संकल्प
सभी ने संकल्प लिया कि हर हफ्ते श्रमदान कर अपने परिसर और गांव को साफ, स्वच्छ और हरा-भरा रखेंगे। पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ अभियान की ओर से सभी शिक्षकों को कपड़े के थैले दिए गए। यह समझाइश दी गई कि पर्यावरण को साफ रखने के लिए गांव की सहभागिता बहुत जरूरी है। पर्यावरण बचाओ अभियान के प्रमुख कार्यकर्ता डॉ. रचना डेविड, रमेश वंजारी, डॉ. प्रतीक आठे, प्रदीप कुमार कुशवाहा, आदित्य भारद्वाज, बलराम कुशवाहा मौजूद थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए नर्सिंग कॉलेज की डॉ. अर्चना बेले और मनीष मानकर का सराहनीय योगदान रहा।
पॉलीथीन का इस्तेमाल ना करें
पर्यावरण बचाओ अभियान के मार्गदर्शक शरद सिंह कुमरे ने सभी को संकल्प दिलाया कि अपने परिसर, गांव और मोहल्ले को साफ, स्वच्छ रखेंगे । प्रदूषण और पॉलीथीन को दूर करेंगे। आज सभी जगहों पर पॉलीथीन फैली हुई है, जिसका साफ होना बहुत जरूरी है। पर्यावरण के लिए पॉलीथीन बहुत खतरनाक है। आने वाली पीढ़ी के लिए जल, जंगल और जमीन बचानी ही होगी। इसके लिए व्यक्ति, समाज और सरकार के आपसी तालमेल से सकारात्मक नतीजे आएंगे।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube