भोपाल. आज यानी 23 नवंबर को शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या भील के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं, अविवादित जमीन नामांतरण के लिए साइबर तहसील बनाई जाएंगी।
शिवराज कैबिनेट के 8 अहम फैसले
- पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या भील के नाम पर किया जाएगा।
साइबर तहसील की जरूरत क्यों?
सरकार बिना किसी विवाद के जमीन नामांतरण (Land Transfer) के तेजी से निराकरण के लिए साइबर तहसील (Cyber Tehsil) बनाएगी। इसके लिए अलग से तहसीलदार अपॉइंट किया जाएगा। इस व्यवस्था में खरीदार और बेचने वाले को नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय आने की भी जरूरत नहीं होगी। आवेदन के बाद तहसीलदार नोटिस जारी करेगा। आपत्ति नहीं आने पर नामांतरण कर दिया जाएगा।
राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अविवादित नामांतरण के हजारों मामले संबंधित व्यक्तियों के रेवेन्यू कोर्ट में उपस्थित नहीं होने की वजह से लंबित हैं। जमीन या प्लॉट बेचने के बाद विक्रेता रुचि नहीं लेते। ऐसे मामलों को तेजी से निपटाने के लिए साइबर तहसील की स्थापना की जाएगी। यह दो जिलों में एक हो सकती है।
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube