MP बोर्ड का 10th-12th का नतीजा आया, 10वीं में 59.54% तो 12वीं में 72% बच्चे पास

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP बोर्ड का 10th-12th का नतीजा आया, 10वीं में 59.54% तो 12वीं में 72% बच्चे पास

Bhopal. माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिया गया। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार रिजल्ट जारी किया। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित। 10वीं में 59.54% और 12वीं में 72% बच्चे पास हुए। रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन में कोई भी सवाल या शंका है तो बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। इसमें नंबर कम आने से लेकर सभी तरह के प्रश्नों के जवाब काउंसलर देंगे। इस साल अब तक 1 जनवरी से 28 अप्रैल तक करीब 51 हजार स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चुके हैं।





एमपी बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर को टोल फ्री किया है। सभी हेल्पलाइन नंबर सर्वर से सीधे 6 अलग-अलग लाइनों पर बैठे काउंसलर के पास ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाते हैं।





10th में ये टॉपर





10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉपर रहीं। दोनों को 496 मार्क्स हासिल किए। 





12th में ये टॉपर





12वीं में आर्ट्स ग्रुप में सागर की इशिता दुबे 480 नंबर के साथ टॉपर रहीं। मैथ्स-साइंस में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे (480 अंक) ने टॉप किया। बायोलॉजी में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने टॉप किया।





10वीं के 95 टॉपर्स में 55 लड़कियां





10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई। इसमें 10 लाख 29 हजार 698 स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें रेग्युलर स्टूडेंट 9 लाख 31 हजार 860 थे। इनका रिजल्ट 59.54% रहा। इसमें 56.84% छात्र और 62.47% छात्राएं हैं। 95 स्टूडेंट मेरिट में आए। इसमें 55 छात्राएं और 40 छात्र हैं। 10वीं की टॉपर दो लड़कियां संयुक्त रूप से रहीं। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों की तुलना में 14.08% कम रहा।





12वीं की मेरिट में 153 स्टूडेंट्स में से 93 छात्राएं





12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक हुई। इसमें 6 लाख 97 हजार 880 स्टूडेंट शामिल हुए। इसमें 6 लाख 29 हजार 381 रेग्युलर और 68 हजार 699 प्राइवेट स्टूडेंट थे। रेग्युलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 72.72% रहा। 69.94% छात्र और 75.64% छात्राएं पास हुईं। यानी छात्राएं अव्वल रहीं। मेरिट लिस्ट में कुल 153 स्टूडेंट शामिल हैं। इनमें 93 छात्राएं और 60 छात्र हैं। 





सवाल पूछने वालों में ग्रामीण छात्र ज्यादा





पिछले साल तक एमपी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरों पर प्रदेशभर से एक दिन में करीब 200 कॉल आते थे। अब इनकी संख्या काफी बढ़ गई है। मंडल ने 2019 में सालभर काउंसलिंग प्रक्रिया चलाई थी। तब से अब तक 5 लाख से ज्यादा कॉल हेल्पलाइन नंबरों पर आ चुके हैं। ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा कॉल करते हैं।





इतने काउंसलर, एक्सपर्ट्स देते हैं जवाब





मंडल ने तीन शिफ्ट में 6-6 काउंसलर को रखा है। स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के लिए 18 काउंसलर, मनोवैज्ञानिक रहते हैं। साथ ही 120 से ज्यादा सब्जेक्ट एक्सपर्ट भी शामिल हैं। स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई को लेकर समस्या, मानसिक तनाव से संबंधित किसी भी तरह के प्रश्न हेल्पलाइन नंबर पर रोज पूछ सकते हैं।





रीटोटलिंग और कॉपी भी देख सकते हैं





बोर्ड बच्चों को रीटोटलिंग और कॉपी देखने का मौका देता है। इसके लिए रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के अंदर अप्लाई करना होता है। रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स के मन में कोई भी शंका होने पर वह रीटोटलिंग या कॉपी भी देख सकता है। अगर कोई गड़बड़ हुई है, तो उसे ठीक कर नया रिजल्ट तैयार होगा।





इस प्रोसेस से रिजल्ट चैक करना आसान रहेगा







  • छात्र MP Board की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर क्लिक करें।



  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं क्लास के रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।


  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके लॉगिन करने के बाद सबमिट करें।


  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।


  • इसे चैक करके डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकाल लें।




  • Education Department शिक्षा विभाग MP Board एमपी बोर्ड रिजल्ट result 10th-12th Students Toll Free Number Counselor 10वीं-12वीं के छात्र टोल फ्री नंबर काउंसलर