MP में आज से बजट सत्र; विपक्ष की तैयारी, जीतू ने किया अभिभाषण का बहिष्कार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP में आज से बजट सत्र; विपक्ष की तैयारी, जीतू ने किया अभिभाषण का बहिष्कार

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 7 मार्च से शुरू हो रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण से होगी। इधर, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला विधायकों का सम्मान किया जाएगा। 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे।



कांग्रेस के तल्ख तेवर: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने 6 मार्च को बैठक बुलाई थी। इसमें तय किया गया कि पार्टी सत्र में गौशालाओं में हुई गायों की मौत को प्रमुखता से उठाएगी। कांग्रेस सरकार से मांग करेगी कि एक साल में गौशालाओं को दिए अनुदान का ब्योरा सदन के पटल पर रखे।



विधायक पटवारी ने जारी किया वीडियो: इंदौर से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने की बात कही। जीतू ने कहा कि प्रदेश में कर्ज बढ़ रहा है। गौशालाओं में गाएं मर रही हैं। दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। सरकार सवाल नहीं करने देती। रोजगार के मुद्दे पर बात नहीं होती। इन सब बातों के चलते राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है। 




— Jitu Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022


कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी जीतू पटवारी मप्र मुख्यमंत्री governor MP CM राज्यपाल मंगूभाई पटेल Mangu Bhai Patel MP Budget Session Kamalnath Jitu Patwari मप्र बजट सत्र