MP: खड़े ट्रक में घुसी कार, SI की मौके पर मौत, 3 जख्मी; 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लौट रहे थे

author-image
एडिट
New Update
MP: खड़े ट्रक में घुसी कार, SI की मौके पर मौत, 3 जख्मी; 2 आरोपियों को अरेस्ट कर लौट रहे थे

बैतूल. बैतूल में 20 सितंबर की रात पुलिस का काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में एसआई (SI) की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस टीम 2 आरोपियों रायपुर से पकड़कर वापस लौट रही थी, तभी देर रात एक्सीडेंट हो गया। हादसा छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना नेशनल हाइवे-47 पर हुआ।

ऐसे हुआ हादसा

नागपुर-अब्दुल्लागंज नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 2.30 बजे पुलिसकर्मियों की कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और SI विनोद शंकर यादव की मौके पर मौत हो गई। ASI, दो कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए नागपुर ले जाया गया। पुलिस रायपुर से जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लौट रही थी, उन्हें कोई चोट नहीं आई, क्योंकि वे पीछे बैठे हुए थे। कार चला रहा ड्राइवर फिलहाल फरार है। घटना की खबर मिलते ही एसडीपीओ (SDOP) नितेश पटेल रात को ही मौके पर पहुंच गए। मृत SI का शव छिंदवाड़ा भेजा दिया गया। 

truck Chhindwara driver Madhya Pradesh Road Accident TheSootr Car rammed police News Arrest