मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां हर तरफ सख्ती की जा रही है वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन क्लास को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने ये निर्णय लेते हुए बताया कि सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को आकर की पढ़ाई करना होगा। इस फैसले पर कॉलेज छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम तक लिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है।
कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया ऑफलाइन एग्जाम का विरोध
राजीव गांधी यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया था। छात्रों ने कुलपति के ऑफिस का घेराव किया था। उन्होंने तत्काल ऑफलाइन एग्जाम की जगह ऑनलाइन एग्जाम लिए जाने की मांग की। इतना ही नहीं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय समेत अन्य कॉलेज में भी ऑफलाइन एग्जाम का विरोध हो रहा है।
ऑफलाइन क्लास जारी रहेंगी
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऑफलाइन क्लास चालू है। देखने में आया है कि कोरोना का नया वैरिएंट आया है। मामले में ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। इसके बाद विभाग को नए निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग को कोरोना के सभी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करेंगे। हमने अभी ऑफलाइन क्लास को ही जारी रखने का निर्णय लिया है। यह एक कठिन समय है। ऐसे में अगर घर से पढ़ाई होती है, तो उसे पर प्रभाव पड़ता है। अभी तक की स्थिति को देखते हुए ऑफलाइन क्लास को ही जारी रखने का निर्णय लिया है। सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube