MP में कॉलेज खुले: 50% स्टूडेंट्स को ही एंट्री, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी

author-image
एडिट
New Update
MP में कॉलेज खुले: 50% स्टूडेंट्स को ही एंट्री, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी

भोपाल. मध्य प्रदेश में 15 जुलाई से कॉलेज शुरू हो रहे हैं। 50% स्टूडेंट्स को ही एंट्री मिलेगी। कॉलेज आने वाले छात्रों का गेट पर ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाएगा। पेरेंट्स का परमिशन लेटर और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

स्टाफ 100% रहेगा

कॉलेजों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ 100% रहेगा, लेकिन स्टूडेंट्स 50% ही होंगे। छात्रों को शुरुआती 10 दिन कॉलेज, कोर्स, सब्जेक्ट चेंज, स्कॉलरशिप और अन्य बातों की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे क्लास शुरू होने के पहले सभी तरह की प्रक्रियाओं को समझ लें।

ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी

स्टूडेंट ज्यादा होने पर कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक अलग-अलग ग्रुप बनाकर प्रैक्टीकल समेत अन्य पढ़ाई करवाई जाएगी। वहीं, ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी। छात्रों के लिए लाइब्रेरी भी शुरू की जा रही हैं। यहां एंट्री से पहले एम्प्लॉइज/स्टूडेंट्स का बॉडी टेम्परेचर, मास्क, सैनिटाइजेशन को जरूरी रखा गया है। 

हॉस्टल और मैस भी होंगे शुरू

यूनिवर्सिटी और कॉलेज में हॉस्टल और मैस भी शुरू होंगे। पहले चरण में यूजी लास्ट ईयर और पीजी थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल खोले जाएंगे। हॉस्टल कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। डाइनिंग हॉल, रसोई, बाथरूम और टॉयलेट की स्वच्छता पर नजर रहेगी। हॉस्टल में विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के स्टॉफ के अलावा अनावश्यक लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश The Sootr Entry कोरोना प्रोटोकॉल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट 50% क्षमता Colleges Open corona protocal वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र कॉलेज खुलेंगे सैनिटाइजर