भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ने कोरोना के नए मामलों (Corona New Cases) में इंदौर को पीछे कर दिया है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 2024 मामले आए, जबकि इंदौर में 1963 केस मिले। प्रदेश में 24 जनवरी को कोरोना से 4 मौतें हुईं, जिनमें से 3 इंदौर में हुईं। इस बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
मुझे सर्दी जुकाम था। RT-PCR टेस्ट कराने पर COVID +ve आया है।
जो लोग भी पिछले २-३ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुख़ार खाँसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। हमारी शुभकामनाएँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) January 24, 2022
इंदौर कलेक्टर का सख्त फरमान: कलेक्टर मनीष सिंह ने फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाना जरूरी कर दिया है। ऐसा नहीं करने वालों की सैलरी रोक ली जाएगी। उन्हें तनख्वाह तब ही मिलेगी, जब वे बूस्टर डोज लगवा लेंगे। कलेक्टर ने सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं। कहा कि सैलरी तब ही रिलीज करें, जब संबंधित व्यक्ति बूस्टर डोज का सर्टिफिकेट दिखाए। ट्रेजरी को भी कहा गया है कि संबंधितों को बूस्टर डोज लगने पर ही सैलरी दी जाए।
इंदौर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.1 और BA.2 ने भी दस्तक दे दी। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग (12 BA.2 से, 4 BA.1 से संक्रमित) पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं।
प्रदेश के कई नेता संक्रमित: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल संक्रमित हैं।
ग्वालियर-जबलपुर के हाल: जबलपुर में तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1 दिन में 910 केस आए। ग्वालियर में 459 संक्रमित मिले। इनमें सिंधिया समर्थक और बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, ग्वालियर-चंबल बेल्ट के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल (JAH) की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO IAS आशीष तिवारी की पत्नी संक्रमित मिलीं। JAH में 220 में से 112 जूनियर डॉक्टर अभी तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।