सांसद ने लगाई दौड़: 600 करोड़ के घोटाले में FIR के बाद भोपाल आए, मीडिया से बचने के लिए भागे

author-image
एडिट
New Update
सांसद ने लगाई दौड़: 600 करोड़ के घोटाले में FIR के बाद भोपाल आए, मीडिया से बचने के लिए भागे

भोपाल. आलीराजपुर जिले में फ्लोरोसिस की रोकथाम मामले में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर (Ratlam mp guman singh damor) पर केस दर्ज हो चुका है। केस दर्ज होने के बाद वे पहली बार भोपाल आए थे। BJP कार्यालय में वे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma and damor meet) से मिले। सूत्रों के मुताबिक, डामोर इस मामले में प्रदेशाध्यक्ष के सामने अपनी सफाई देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन डामोर को शर्मा की नाराजगी झेलनी पड़ी। वहीं, जब मीडिया ने 600 करोड़ के घोटाले के मामले में सवाल पूछा तो सांसद ने भागने (Guman singh damor running) की कोशिश की। इस दौरान रिपोर्टर बोलता है कि आप नैतिकता के आधार पर कोई फैसला लेंगे क्या? लेकिन सांसद तेज कदमों के साथ मौके से भाग गए।

600 करोड़ के घोटाले का आरोप

— TheSootr (@TheSootr) December 28, 2021

आरोप है कि डामोर ने ये घोटाला (Alirajpur fluorosis scame) उस वक्त किया जब सांसद से पहले वह PHE के कार्यपालन यंत्री थे। डामोर के साथ पुलिस ने अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा, PHE कार्यपालन यंत्री डीएल सूर्यवंशी, सुधीरकुमार सक्सेना और बाकी नेता-अधिकारियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने ये आदेश महू के जर्नलिस्ट धर्मेंद्र शुक्ला  (Dharmendra Shukla) की याचिका पर दिया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाए थे कि जिस समय गुमान सिंह डामोर फ्लोरोसिस नियंत्रण परियोजना अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। तब पाइप मटैरियल खरीदी में करोड़ों के बिल पास किए थे। इस तरह से करीब 600 करोड़ के घोटाले को अंजाम दिया गया।

17 जनवरी को मामले की सुनवाई

डामोर नौकरी से इस्तीफा देकर पहले झाबुआ से विधायक चुने गए। फिर वह रतलाम से सांसद (Ratlam mp damor Scame case) बने। आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के लिए कोर्ट ने 17 जनवरी की तारीख तय की है। वहीं, कोर्ट के निर्णय के बाद याचिकाकर्ता खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘न्याय को लेकर चल रहा लंबे संघर्ष का एक महत्वपूर्ण चरण पूरा हो गया है। यह चरण अब अपने अंजाम के करीब है।’

BJP की वॉशिंग मशीन में धुल गए- सलूजा

— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 28, 2021

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने निशाना साधते हुए कहा कि 600 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोपी बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर किस प्रकार मीडिया से भाग रहे हैं। सवालों का जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं। शायद आज BJP कार्यालय में लगी वॉशिंग मशीन में धूल कर ईमानदार होने आए थे। उनके इस भ्रष्टाचार पर पूरी बीजेपी मौन क्यों, क्यों अभी तक इस्तीफा नहीं?

डामोर ने षड़यंत्र बताया

सांसद ने कहा कि देखिए जो आरोप लगे हैं, वो बहुत गहरा षड़यंत्र है। अलीराजपुर और झाबुआ में ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिसकी ये बात कर रहे हैं। ये एक षड़यंत्र है और ये समय के साथ प्रमाणित होगा। चूंकि मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए ज्यादा कहना ठीक नहीं है। इस मामले में हम भी न्यायालय में अपना पक्ष रखेंगे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

BJP Madhya Pradesh MP Guman Singh Damor Guman singh damor running Alirajpur fluorosis scame corruption Ratlam mp damor Scame case case registered Arpit Jain Ganesh Shankar Mishra TheSootr Ratlam MP Guman Singh Damor Alirajpur Court Ratlam