भोपाल. मध्य प्रदेश में मॉनसून लगातार मेहरबान है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक और कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बन रहा है। इसके चलते प्रदेश में 12 सितंबर से बारिश का एक और दौर शुरू होगा। इस दौरान राजधानी भोपाल, इंदौर समेत बाकी प्रदेश में हल्की से मध्यम (Medium) बारिश होगी। कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक, शनिवार (12 सितंबर) शाम से लो प्रेशर एरिया के बनते ही 16 सितंबर तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पानी गिरेगा। भोपाल में सुबह से ही रिमझिम हो रही है। सागर और उज्जैन में बादल छाए हैं। खंडवा में तेज बारिश हो रही है।
नीमच के मनासा लगातार बारिश
नीमच जिले में 10 सितंबर तड़के 4:00 बजे से बारिश का दौर जारी हुआ, जो दोपहर 3:00 बजे तक लगातार जारी रहा। इससे मनासा तहसील के हल्हेड़ में नाले में उफान पर आने से गांव में पानी घुस गया। कई घरों में दो से 3 फीट तक पानी पहुंच गया। शहर में बरसाती नाले समेत प्रमुख नाले उफान पर हैं। कलेक्टर ने बाढ़ की आशंका को लेकर सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।
15 जिलों में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान होशंगाबाद, रायसेन, मंदसौर, विदिशा, नीमच, दमोह, भिंड, जबलपुर, कटनी, पन्ना, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, निवाड़ी, टीकमगढ़ में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, अगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, रायसेन, सीहोर, रतलाम, भोपाल, देवास, राजगढ़, धार, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, पन्ना, मंडला, छतरपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, सतना, उमरिया और डिंडौरी में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश, दतिया, शाजापुर, अशोक नगर, गुना, श्योपुर, राजगढ़, झाबुआ और दक्षिण एमपी में लगातार बारिश होगी। इलाके अलावा छतरपुर, उमरिया, रीवा, टीकमगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
मध्य प्रदेश में अब तक 31 इंच बारिश
प्रदेश में अब सामान्य कोटा की बारिश पूरा करने के लिए करीब 7% और पानी की दरकार है। प्रदेश में अब तक करीब 31.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक सामान्य बारिश के लिए करीब 34 इंच पानी गिरना चाहिए।