MP: नरोत्तम मिश्रा का दिग्गी पर पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक

author-image
एडिट
New Update
MP: नरोत्तम मिश्रा का दिग्गी पर पलटवार, कहा- दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने 11 जनवरी को मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) देश के लिए दीमक की तरह है और दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक हैं। वो कह नहीं पाते हैं कांग्रेस को ही दीमक की तरह खा गए हैं, पूरे प्रदेश के अंदर कांग्रेस की जर्जर स्थिति है। लड़खड़ाते हुए कांग्रेस चल रही है। डगमगाती हुई कांग्रेस चल रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण कर्नाटक के जो कांग्रेस अध्यक्ष हैं उनका आपने वीडियो और फुटेज पर देखा होगा। दीमक की तरह ये लोग कांग्रेस को चाट रहे हैं। 



दिग्विजय सिंह ने दिया था ये बयान : दिग्विजय सिंह ने इंदौर में युवा कांग्रेस के मंच से आरएसएस (RSS) पर हमला बोला था। दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तुलना दीमक से की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह कोई चीज ऊपर से नहीं दिखती वैसे ही आरएसएस है। आप ऐसे संगठन से लड़ रहे हैं जो दिखता नहीं है। जैसे दीमक ऊपर से नहीं दिखता आरएसएस भी वैसे ही काम करता है। ये गुपचुप तरीके से दबे छिपे काम करते हैं। खुले आम कोई काम नहीं करते। 



नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनाव पर ये कहा : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) के पंचायत चुनाव (Panchayat elections) न कराने पर आंदोलन की चेतावनी के सवाल पर कहा कि अभी तक उन्होंने जितनी चेतावनियां दी हैं उनका जो हश्र हुआ है वही इस चेतावनी का होगा। बता दें कि सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने पंचायत चुनाव न करने पर सरकार पर सवाल उठाए थे और चेतावनी दी थी कि यदि आने वाले दो महीनों में सरकार प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं कराएगी तो वो गांव-गांव जाकर धरना देंगे और आंदोलन करेंगे।  


Madhya Pradesh former CM Kamal Nath CONGRESS कांग्रेस पूर्व सीएम कमलनाथ आरएसएस दिग्विजय सिंह RSS Digvijay Singh BJP बीजेपी मध्य प्रदेश Home Minister Narottam Mishra गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Panchayat elections पंचायत चुनाव