MP: पीएससी ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और डेंटल सर्जन की भर्ती परीक्षा की स्थगित

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: पीएससी ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस और डेंटल सर्जन की भर्ती परीक्षा की स्थगित

Bhopal. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने बड़ा निर्णय लिया है। आयोग ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा एग्जाम-2021 और दंत शल्य चिकित्सक एग्जाम-2022 की परीक्षा स्थगित की जाती हैं। आयोग ने इस सूचना को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 18 मई को विज्ञप्ति जारी की गई, जिसके मुताबिक MPPSC राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा और दंत शल्य चिकित्सा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए 30 दिसंबर 2021 को विज्ञापन जारी किया गया था। वहीं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (State Engineering Service Exam) के दंत शल्य चिकित्सा परिषद (Dental Surgeon Exam) के लिए विज्ञापन 1 फरवरी 2022 को जारी किया गया था। ये परीक्षा 22 मई को आयोजित की जानी थी।



हाईकोर्ट ने संशोधन के आदेश दिए थे



मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (High Court) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को निर्देशित किया है कि दूसरे राज्य के अभ्यर्थियों को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2021 के लिए आवेदन करने तथा परीक्षा में शामिल होने के अनुमति प्रदान करें। जस्टिस एसए धर्माधिकारी और जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए बेवसाइट (Website) में संशोधन करने के आदेश जारी किए हैं। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि आवश्यक होने पर परीक्षा की तिथि भी बढ़ाई जाए। इसके बाद एपीपीएससी के अफसर डॉ. आर पंचभाई ने बताया कि याचिका क्रं. 11397/2022 में हाईकोर्ट द्वारा पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में ये दोनों एग्जाम स्थगित की गई हैं।     



यह है पूरा मामला



उत्तर प्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार की तरफ से दायर याचिका में 30 दिसंबर 2021 की प्रकाशित गजट अधिसूचना की वैधता को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया था कि मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने अभियंता पद की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे। एमपीपीएससी भर्ती प्रकिया की परीक्षा आयोजित करेगी। एमपीपीएससी की प्राथमिक परीक्षा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के रोजगार पोर्टल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। रोजगार पोर्टल के नियम अनुसार वही अभ्यर्थी पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं जो मध्य प्रदेश के रहवासी होंगे। पोर्टल पर सिर्फ मध्यप्रदेश के जिलों के नाम ही अंकित हैं जिसके कारण मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यार्थी अपना नाम पोर्टल पर रजिस्टर नहीं कर सकते।



अगली सुनवाई 13 जून को होगी 



याचिका में मांग की गई थी कि दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र जमा करने उचित अवसर किया जाए और इसके लिए परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाए। सरकार की तरफ से इसका विरोध करते हुए युगलपीठ को बताया गया कि 30 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया गया था और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक मार्च 2022 रखी गई थी। परीक्षा की अंतिम तिथि समय-समय पर बढ़ाए जाने के बावजूद भी याचिकाकर्ताओं ने किसी प्रकार की कोई आपत्ति प्रस्तुत नहीं की। याचिकाकर्ता की तरफ से तर्क दिया गया कि पूर्व में एमपीपीएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षा में संशोधन के आदेश जारी किए थे। याचिका की सुनवाई के बाद युगलपीठ ने उक्त आदेश जारी किए हैं। याचिका पर अगली सुनवाई 13 जून को निर्धारित की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता आदित्य संघी ने पैरवी की।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Public Service Commission लोक सेवा आयोग High Court हाईकोर्ट website Dental Surgeon Exam State Engineering Service Exam दंत शल्य चिकित्सक एग्जाम राज्य अभियांत्रिकी सेवा एग्जाम बेवसाइट