MP पंचायत चुनाव: सीढ़ी, ढोलक, पतंग और ढाल जैसे चुनाव चिन्ह ऐसे होते हैं आवंटित, जानिए

author-image
एडिट
New Update
MP पंचायत चुनाव: सीढ़ी, ढोलक, पतंग और ढाल जैसे चुनाव चिन्ह ऐसे होते हैं आवंटित, जानिए

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने चुनाव चिन्ह (Election Symbol) जारी कर दिए है। उम्मीदवारों (Candidates) के लिए इस बार 120 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। सात साल बाद निकले इन चिन्हों में घर-गृहस्थी का पूरा सामान उतार दिया गया है। जिला पंचायत सदस्य के 39, जनपद सदस्य के 23, सरपंच 24 और पंच के 10 चिन्ह रखे हैं। हालांकि इन पदों पर इससे ज्यादा उम्मीदवार होते हैं, तो अलग से 24 चिन्ह रिजर्व रखे गए हैं, जिसमें जीप, स्कूटर, आइसक्रीम सहित अन्य चिन्ह शामिल हैं।

ऐसे आवंटित किए जाते हैं चुनाव चिन्ह

नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) उम्मीदवारों की अल्फाबेटिकली सूची बनाते हैं। पहले नाम को पहला चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाता है। जैसे पंच चुनाव के लिए आयोग ने पहले नंबर पर चुनाव चिन्ह सीढ़ी को रखा है। ऐसे में अल्फाबेटिकली पहले नंबर पर जिस उम्मीदवार का नाम होगा उसे सीढ़ी चुनाव चिन्ह मिलेगा। 

सरपंच को मिलेगा घंटी, बस, नल, ताला चाबी

घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूबलाइट, हार, किताब, स्टूल, कलम-दवात, कुंआ, गेहूं की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, चश्मा, कांच का गिलास, नारियल का पेड़, हस्तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, टोप और वायलिन।

पंच के लिए भुट्टा, केतली और बेलन, फावड़ा

मक्के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन, सीढ़ी, फावड़ा, बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्विच।

जनपद को टेलीविजन, रेल का इंजर, टेलीफोन

छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप-प्लेट, लेटर बॉक्स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम ब्लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, भोपू, चारपाई और दरवाजा।

जिला पंचायत में सीटी, कढ़ाई, गैस सिलेंडर

टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाबी, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्ती,  तीरकमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्व, सिलाई की मशीन, हाथ चक्की, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता और सूरजमुखी।

ये हैं रिजर्व चुनाव चिन्ह

किसी सीट पर अगर संख्या से अधिक उम्मीदवार हो जाएं तो उनके लिए कुछ रिजर्व चुनाव चिन्ह भी रखे गये हैं। इनमें बनियान, कमीज, गुलाब का फूल, टेंट, छड़ी-शटल, आइसक्रीम, डोली, कोट, गाज, केक, डबल रोटी, वायुयान, जीप, स्कूटर, पोत और फ्रॉक है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Candidates PANCHAYAT ELECTION State Election Commission election symbol Returning Officer