/sootr/media/post_banners/c6908ef461b133cb3fe8927c9230ed369476ae3f3d24803861bedaadbe24ca72.jpeg)
Bhopal. नगरीय निकाय (Urban bodies) एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (three-tier panchayat elections) से पहले बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों (police officers) के तबादले होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने तीन साल से एक ही जिले या थाने में पदस्थ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए है। साथ ही गृह जिले में पदस्थ अधिकारियों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। जिले में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी), नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी), इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर पर ये निर्देश लागू होंगे। पुलिस अधिकारियों की तीन वर्ष की अवधि की गणना जिले में ही प्रमोशन से पूर्व एवं पश्चात की अवधि को मिलाकर सम्मिलित रूप से की जाएगी।
7 दिन में पूरी होगी ईव्हीएम की एफएलसी
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने जानकारी दी है कि सभी जिलों में 20 मई से ईव्हीएम की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चैकिंग) शुरू कर दी गई है। अधिकारियों को 7 दिन में ये काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों में कुल 53 हजार 982 कंट्रोल यूनिट और एक लाख 62 हजार 745 बैलेट यूनिट की एफएलसी की जानी है। एफएलसी के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) के 387 इंजीनियर्स जिलों में भेजे गए हैं। साथ ही 10 संभाग स्तरीय और एक राज्य स्तरीय को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
हम तैयार हैं
बीजेपी (BJP) ने कहा वह पंचायत चुनाव के लिए तैयार है। राज्य निर्वाचन आयोग के पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी समर्थक पंचायत चुनाव में अपना दम दिखाएंगे। कांग्रेस भी पंचायत चुनाव में अपना पूरा दम लगाने की तैयारी में है। पंचायतों में बिजली, पानी, सड़क से लेकर बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को जोरशोर के साथ कांग्रेस पार्टी उठाने की तैयारी में है। 2018 में किए गए किसान कर्ज माफी के मुद्दे को पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी उठाएगी।
जल्द होगा तारीख का ऐलान
पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था कैसी होगी इस पर अभी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। लेकिन अब यह तय माना जा रहा है कि 25 मई तक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा मुमकिन है जून में पंचायत चुनाव पूरे कर लिए जाएं। भले ही पंचायत चुनाव पॉलिटिकल ना होते हों लेकिन यह प्रदेश में होने वाले निकाय और उसके बाद 2023 के चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के लिए खासे महत्वपूर्ण होंगे।