/sootr/media/post_banners/a12dc368c00f9c40a85fb24fec2b715443da03a42168a3768f05a9a7380937d3.png)
इंदौर (indore) समेत पूरे प्रदेश में MPPSC के अभ्यार्थियों ने CM शिवराज सिह चौहान तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनोखा अभियान छेड़ दिया है। छिंदवाड़ा (chhindwara) के बाद अब MPPSC के छात्रों ने इंदौर के विभिन्न स्थानों पर CM शिवराज सिंह चौहान के लापता होने के पोस्टर लगा दिए है। लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर MPPSC के अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगो का निराकरण (solution) नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते छात्रों ने CM के लापता होने के पोस्टर लगाने का फैसला लिया है।
शहर में कई जगह लगे पोस्टर
कुछ दिन पहले छिंदवाडा में MPPSC के अभ्यर्थियों ने CM के लापता होने के पोस्टर लगाए थे। जिस पर पता बताने वाले को इनाम के तौर बेरोजगारों की दुआए मिलने की बात लिखी गई थी। छिंदवाडा की तर्ज पर इंदौर के भंवरकुआं,(Bhanwar Kuan) चितावद, (Chitavad) भोलाराम उस्ताद मार्ग, सहित शहर के कोचिंग सेंटरों (coaching centers) के बाहर पोस्टर लगाए गए है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्र के बिजली के पोल पर भी CM के लापता होने के पोस्टर नजर आ रहे है। पोस्टर लगाने को लेकर छात्रों का कहना है कि, लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और प्रदेश सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नही दे रही है। जिस से छात्र मानसिक रुप से परेशान है।
पोस्टर में आम लोगों से पील
अभ्यर्थियों ने पोस्टर में लिखा है कि, छात्रों के लिए मामा लापता है। छात्रों (students) को मिल नही रहे है, न ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं। 4 साल से प्रदेश में वैकेंसी का पता नही है। MPPSC 2019-20 का रिजल्ट नही निकाला जा रहा है। PEB की भर्तियां 3-4 साल से निकल नही रही हैं। जिससे MPPSC और PEB के छात्र डिप्रेशन (depression) में हैं। जिस किसी सज्जन को भी मामा जी दिखे उन्हें ये जानकारी देने का कष्ट करे। जो कोई भी हमारी बात मामा तक पहुंचाएगा उसे लाखों अभ्यर्थियों की दुआए लगेगीं ( बेरोजगार है पैसे नही है हमारे पास)
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube