भोपाल. सागर बिजली विभाग ने बिजली बिल के डिफॉल्टर (Sagar electricity bill defaulter) की सूची जारी की है। इसमें प्रदेश सरकार में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत (minister Govind singh Rajput) का नाम भी शामिल हैं। उनका 84 हजार 388 रुपए का बिजली बिल बकाया है। साथ ही मंत्री के भाई गुलाब सिंह राजपूत पर भी बिल की देनदारी है। उन्होंने अपना 34 हजार 667 रुपए का बिल नहीं भरा है। इस डिफॉल्टर लिस्ट में कई VIP और रसूखदारों के नाम भी शामिल हैं।
नोटिस और SMS से कर रहे सूचित
अभियंता एस के सिन्हा ने बताया कि सागर नगर संभाग में 91 हजार कन्यूमर हैं। जिनमें 67 हजार ने अपने बिल जमा कर दिए हैं। बाकी के लोगों को SMS और नोटिस भेजकर बिल भरने की अपील की जा रही है। अगर कन्यूजमर बिल नहीं भरते हैं तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, VIP लोगों के बकाया बिलों के बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
इनके बिल बकाया
बिजली विभाग (Sagar electricity Department) के मुताबिक सिविल लाइन जोन से कलेक्टर बंगला 11 हजार 455, केंट CEO 24 हजार 700, वकीलचंद गुप्ता 40 हजार 209 रुपए, SP ऑफिस 23 हजार 428 रुपए, सूर्यांश सुशील तिवारी 27 हजार 073 रुपए, कमांडेंट 16वीं बटालियन 18 हजार 650 रुपए के बिजली बिल बकाया हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube