भोपाल. मध्यप्रदेश के 29 अफसरों को अवॉर्ड (Ias and ips award) मिलेगा। जिसमें से राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 18 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन मिलेगा। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा के 11 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन देने की तैयारी है। इसके लिए आज यानी 20 दिसंबर को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की मीटिंग होगी। डीपीसी के लिए UPSC के चैयरमेन प्रदीप जोशी (UPSC Chairman Pradeep Joshi) भोपाल आ रहे हैं।
DPS में ये अफसर शामिल रहेंगे
सुबह 11 बजे से ACS से IAS के लिए डीपीसी होगी। वहीं, दोपहर तीन बजे से SPS से IPS के लिए DPC होगी। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस दोनों DPC में शामिल होंगे। जबकि SAS से IAS की डीपीसी में GAD कार्मिक की प्रमुख सचिव दीप्ती गौड़ मुकर्जी और राज्य के वरिष्ठ IAS शामिल रहेंगे। वहीं, SPS से IPS की DPC में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा और DGP विवेक जौहरी शामिल रहेंगे।
ये बनेंगे IAS
IAS में प्रमोशन के लिए वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 2000 तक के बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों के नामों पर विचार किया गया। इनमें वरिष्ठता के आधार पर प्रमुख तौर पर मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेट्री सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे को SAS से IAS का अवॉर्ड मिलेगा।
ये अफसर बनेंगे IPS
गृह विभाग (Home department) के मुताबिक राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस अवॉर्ड के लिए 11 पद उपलब्ध हैं। अनिल कुमार मिश्रा और देवेंद्र कुमार सिरोलिया को इस बार भी जांच चलने के कारण मौका नहीं मिलेगा। 1995-96 बैच के अधिकारी प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन को आइपीएस अवॉर्ड मिलेगा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube