सागर: पांच हजार की कीमत में LPG किट बनाई, 1 किलो गैस में बाइक 80 किमी चलेगी

author-image
एडिट
New Update
सागर: पांच हजार की कीमत में LPG किट बनाई, 1 किलो गैस में बाइक 80 किमी चलेगी

सागर. पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान मैकेनिक ने LPG किट बनाई। इस किट की खासियत है कि 1 किलो गैस में बाइक करीब 80 किमी तक दौड़ेगी। एक नॉर्मल बाइक 45 से 50 किलोमीटर तक चलती है। किट लगाने में करीब 5 हजार रुपए का खर्च आएगा। मैकेनिक अभी इसके पेटेंट पर काम कर रहा है।

आम बाइक के मुकाबले 30 किमी ज्यादा चलेगी

मैकेनिक का दावा है कि किट के जरिए आम जनता को बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से राहत मिल सकती है। मैकेनिक मोहम्मद रहीस महमूदी मकरानी ने बताया कि उन्होंने अपनी 125 सीसी की बाइक में 3KG वाली LPG किट लगाई। इसे भरने में करीब 180 रुपए खर्च आएगा, जिससे बाइक 240 किमी तक चलेगी। मोहम्मद रहीस ने बताया कि गैस किट की मदद से बाइक 60 रुपए के 1 किलोग्राम LPG में करीब 80 किमी तक चलती है, जबकि 110 रुपए के एक लीटर पेट्रोल में यह मात्र 45 से 50 किमी ही जा पाती है।

LPG किट किसी भी बाइक में लग सकती है

मोहम्मद रहीस ने बताया कि गैस किट के लिए गैस की टंकी, कार्बोरेटर, स्विच, वायरिंग आदि की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा बाइक के इंजन में थोड़ा बदलाव करना होता है। इस प्रक्रिया में करीब 4800 रुपए से 5000 रुपए तक का खर्चा आता है। इस खर्च में कोई भी व्यक्ति अपनी बाइक LPG किट से चलने वाली बाइक बना सकता है। इसके साथ ही बाइक में पेट्रोल से चलने की भी व्यवस्था रहेगी।

TheSootr Made LPG kit at the cost of five thousand installing the kit will run 80 bike km