Madhya Pradesh: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 400; 10 दिन में 37 फीसदी बढ़े मरीज, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 400; 10 दिन में 37 फीसदी बढ़े मरीज, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस

Bhopal. एमपी में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 15 जून को 7164 मरीजों की कोरोना जांच की गई। जांच में 60 लोग पॉजिटिव (positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों (active patient) की संख्या 400 से अधिक हो गई है। पिछले दस दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37 फीसदी बढ़ गई है। आपको बता दें कि 6 जून को प्रदेश में कोरोना के मात्र 254 एक्टिव केस थे। कोरोना राज्य के 27 जिलों में दोबारा पहुंचा है।





10 जिलों में मिले संक्रमित 





एमपी के अलग-अलग अस्पताल में 30 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 4 ऑक्सीजन सपोर्ट (oxygen support) पर हैं। अब तक 10 लाख 43 हजार 338 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 32 हजार 199 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 739 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले दस दिनों में कोरोना के 147 एक्टिव केस बढ़े हैं। प्रदेश के 10 जिलों में संक्रमित मिले हैं। भोपाल में 20, डिंडौरी में 2, ग्वालियर में 5, इंदौर में 18, जबलपुर में 5, नरसिंहपुर में 2, निवाड़ी में 1, रायसेन में 5, सागर में 1, सीहोर में 1 पॉजिटिव मिला है।





एमपी के बड़े शहरों का टेस्टिंग टारगेट और सात दिन में हुई जांच





कोरोना संक्रमण





यहां के इतने सैंपलों की जांच की





स्वास्थ्य विभाग (health department) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल के 362, इंदौर के 459, ग्वालियर के 188, जबलपुर के 252, छिंदवाड़ा के 556, बैतूल के 108, डिंडौरी के 432, खंड़वा के 307, मंडला के 300, मुरैना के 408, रीवा के 319, रतलाम के 229, मंदसौर के 159, गुना के 333, हरदा के 115, नर्मदापुरम के 226 सैंपलों की जांच की गई है।





वैक्सीनेशन का बढ़ता ग्राफ 





कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 55 हजार 274 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 



 



एमपी MP इंदौर Indore भोपाल Bhopal corona infection कोविड-19 कोरोना संक्रमण Health Department स्वास्थ्य विभाग Kovid-19 Positive Active Patients Oxygen Support पॉजिटिव एक्टिव मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट