/sootr/media/post_banners/3c7d0f5dbe513239f8ef545e5ddbd20a2176f39e2499d08a27e4c68c91d97d27.jpeg)
BHOPAL. भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण कराया था। इसका रिजल्ट 22 सितंबर (गुरुवार) को जारी हुए हैं। वेस्ट जोन में टॉप स्टेट में मध्य प्रदेश रहा। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में, टॉप परफॉर्मिंग स्टेट में, वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट जोन में भोपाल को पहला और इंदौर को तीसरा स्थान मिला है। सुजलाम 1.0 कैंपेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 कैंपेन में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सरकार की ओर से कराए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 के परिणाम के तहत वेस्ट जोन में मध्य प्रदेश टॉप स्टेट रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट, वेस्ट जोन में भोपाल को पहला और इंदौर को तीसरा स्थान मिला है। इसी तरह सुजलाम 1.0 कैंपेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 कैंपेन में चौथा स्थान मिला है। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरुआत की है। इस साल अपशिष्ट जल निपटान और पैरामीटर पर फोकस किया है।
जिलों में भोपाल रहा टॉप पर
मप्र में सरकार राज्य को स्वच्छ बनाने में लगी हुई है। तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। लोगों को जागरूक करने का भी काम सरकार ने किया। जिसके चलते आज टॉप परफॉर्मिंग स्टेट में मध्यप्रदेश को पहला स्थान मिला है। वहीं, जिलों में भोपाल ने टॉप किया है। इससे साफ है कि भोपाल जिला सबसे ज्यादा स्वच्छ है।
सीएम ने दी बधाई
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में मध्यप्रदेश के अव्वल आने पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। सीएम शिवराज ने लिखा कि प्रसन्नता और गौरव के क्षण हैं कि @SwachSurvekshan ग्रामीण 2022 में वेस्ट जोन में हमारा मध्यप्रदेश टॉप स्टेट बना।
पूरे देश में किया जाता है स्वच्छ सर्वेक्षण
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत देश के सभी राज्यों के जिलों का सर्वे किया जाता है। जिसके तहत उन्हें स्वच्छता के मानकों के अनुसार जगह मिलती है। स्वच्छ सर्वेक्षण में स्वच्छता के आधार पर शहरों की रैंकिंग की जाती है। इस रैंकिंग में सर्वोच्च अंक पाने वाले शहरों को स्वच्छ शहर की श्रेणी के तहत सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में राज्य या जिलों को मिले फीडबैक का भी आकलन किया जाता है।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के लक्ष्य?
स्वच्छ शौचालय और उनका उपयोग करें ग्रामीण
पीने का स्वच्छ पानी, जल की सुरक्षा की जाए
बाहरी कचरे को किया जाए नष्ट
सार्वजनिक जगहों के कचरे निस्तारण
घर के आस-पास दूषित पानी ना हो जमा