उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) के गर्भगृह में श्रद्धालु की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। 27 दिसंबर को इसका एक आदेश मंदिर प्रबंध समिति ने जारी किया है। इसके मुताबिक 30 दिसंबर यानी गुरुवार से अगले 3 जनवरी तक गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। ओमिक्रॉन (omicron) के चलते एंट्री प्रतिबंधित की गई है, क्योंकि नए साल के मौके पर बाबा महाकाल (Mahakal Mandir) के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। एक दिन में इनकी संख्या 50 हजार तक हो जाती है।
बेरिकेड्स से कर सकेंगे दर्शन
समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सभी श्रद्धालु नंदीमंडप के पीछे गणेशमण्डप के बेरिकेड्स से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। इन पांच दिनों के दौरान परम्परागत पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदीहॉल दोनों जगह प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
भस्मारती में प्रवेश पर पहले से ही रोक
24 दिसंबल को कलेक्टर (Collector) आशीष सिंह (Ashish Singh) ने एक आदेश जारी किया था। इसके मुताबिक अब सुबह 4 से 6 बजे तक होने वाली विशेष भस्मारती और देर रात 10:30 से 11 बजे के बीच होने वाली शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बन्द कर दिया गया है। विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube