महाकाल मंदिर: खुदाई में हडि्डयां और नरंककाल मिले, पुजारी बोले- साधु-संतों के हो सकते हैं

author-image
एडिट
New Update
महाकाल मंदिर: खुदाई में हडि्डयां और नरंककाल मिले, पुजारी बोले- साधु-संतों के हो सकते हैं

उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण के लिए चल रही खुदाई में नरकंकाल और हडि्डयां मिली है। खुदाई कर रहे एक्सपर्ट के मुताबिक ये नरकंकाल और हडि्डयां मुगलकाल के हो सकते हैं। जबकि मंदिर के पुजारियों का अनुमान है कि आगे के भाग में साधु-संत रहते थे। हो सकता है कि ये हडि्डयां उनकी हो।

पुरातत्व विभाग की टीम की खुदाई

मंदिर की जैसे-जैसे खुदाई हो रही है। चौंकाने वाले रहस्य सामने आ रहे हैं। खुदाई में परमार कालीन समय में बनवाई गई अलग-अलग मूर्तियां और करीब 1000 वर्ष पुराने मंदिर का ढांचा भी मिला है। माना जा रहा है कि मुगलों द्वारा जब मंदिरों पर हमला कर लूटपाट की गई थी। उसमें आतताईयों ने नरसंहार भी किए थे। यह प्राचीन नरकंकाल और मानव हड्डियां उन नरसंहारों की निशानी हो। लेकिन इसकी पुख्ता जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

एक्सपर्ट बोले- खुदाई में कंकाल मिलना सामान्य

खुदाई कर रहे रिसर्चर डॉक्टर गोविंद सिंह बताते हैं कि खुदाई के दौरान नरकंकाल और हड्डियां निकल रही हैं। इनका अलग से परीक्षण किया जाना चाहिए। लेकिन खुदाई में मानव हड्डी और जानवरों की हड्डी निकलना सामान्य घटना है।

महाकाल मंदिर हडि्डयां नरंककाल महाकालेश्वर
Advertisment