बड़वानी: स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, पांच बच्चे घायल

author-image
एडिट
New Update
बड़वानी: स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, पांच बच्चे घायल

बड़वानी. 23 अक्टूबर को बड़वानी (Barwani Bus Accident) में बड़ा हादसा हुआ। यहां पर एक स्कूल बस पलटने की वजह से पांच बच्चे घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बस अंजड़ पब्लिक स्कूल (Anjad Public School) की थी। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर मनीष की मौत हो गई। इस घटना को लेकर राजपुर SDM वीरसिंह चौहान ने बताया कि सुबह 10 बजे अंजड़ पब्लिक स्कूल की बस MP46 पलटी है। बस में करीब 20 बच्चे गांव से स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई।

ऐसे हुई बस दुर्घटनाग्रस्त

बस को क्लीनर चला रहा था। जबकि बस का ड्राइवर गेट पर खड़ा हुआ था। तेज रफ्तार बस छापरी गांव के पटेलपुरा से गुजर रही थी। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर बस पलट गई। गेट पर खड़े होने के कारण ड्राइवर नीचे दब गया। वहीं, स्कूल में सवार बच्चे सीट से उछलकर एक दूसरे के ऊपर गिर गए। दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला। 

अचानक बस लहराने लगी- छात्र

स्कूल बस में सवार छात्र हर्ष के मुताबिक, हम सभी दोस्त बस में पीछे बैठे थे। अचानक बस लहराने लगी। पहले तो कुछ समझ नहीं आया। कुछ देर बाद बस पलटी खा गई। जैसे-जैसे हम लोग बस के बाहर आए तो ड्राइवर नीचे दबा था। क्लीनर उसे निकालने की कोशिश कर रहा था। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। 

TheSootr Major accident due to overturning of school bus driver died on the spot three children injured