भव्यता के साथ मांडू उत्सव: 5 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम से नए साल की शुरूआत, ये है तैयारियां

author-image
एडिट
New Update
भव्यता के साथ मांडू उत्सव: 5 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम से नए साल की शुरूआत, ये है तैयारियां

राजेश शर्मा । धार. रानी रूपमति और बाज बहादुर की ऐतिहासिक नगरी मांडू की वादियां बुला रही है। उत्सव और उल्लास का नाद मांडू की वादियों को गुंजायमान करेगा। तैयार है मांडू की वादियां, तैयार है पर्यटन नगरी। यहां पांच दिवसीय मांडू उत्सव (Mandu utsav) का आयोजन किया जा रहा है। साज-संगीत और हंसी-ठहाकों की जुगलबंदी के साथ नववर्ष की अगवानी और बीते वर्ष की विदाई होगी। इस आयोजन को भव्य रुप देने के लिए जिला प्रशासन समेत इवेंट कंपनियों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। पूरा फोकस 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर रहेगा। साल के अंतिम दिन व नए साल की शुरुआत पर पर्यटक बड़ी संख्या में मांडू घुमने के लिए आते हैं। ऐसे में मांडू उत्सव को भव्य स्वरूप देने की कोशिश की जा रही है। शीत ऋतु की बयार के बीच पर्यटन नगरी में गर्माहट है उत्सव और उल्लास की....

साहित्य रसिकों के लिए कवि सम्मेलन

इस मर्तबा कवि सम्मेलन (Mandu Kavi sammelan) का आयोजन 31 दिसंबर को करने का निर्णय हुआ हैं। जिसके लिए कवियों से चर्चा की जा रही है। 10 से अधिक कवि इस सम्मेलन में अपने काव्य का पाठ करेंगे। शुक्रवार देर शाम से शुरु होने वाला कवि सम्मेलन नए साल लगते ही देर रात तक जारी रहेगा। इस तरह से साल की विदाई हंसी ठहाकों से होते हुए नए साल में प्रवेश कवियों सुंदर प्रस्तुतियों से होगा। आम तौर पर कवि सम्मेलन मांडू उत्सव (Mandu new year programme) अंत या उसके बाद के दिनों में होता है। लेकिन इस बार इसे बीच में ही करवाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में पर्यटक सहित बडी संख्या में कवि सम्मेलन सुनने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोग 31 को शाम में पांडाल में उपस्थित हो जाएंगे। 

अहमदाबाद का बैंड गूंजेगा हसीन वादियों में

मांडू उत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान फैमस इंडियन ओसन बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा, साथ ही कबीर के दोहों की रचनाओं को बैंड की धुन पर नए तरीके से प्रस्तुति मुक्त बैंड अहमदाबाद की रहेगी। इन दोनों आयोजनों को लेकर कलाकारों से चर्चा होने के बाद सहमति बन गई हैं, साथ ही नवराज हंस बॉलीवुड सिंगर भी मांडू आ रहे है। प्रेम जोसवा अंतराष्ट्रीय वाद्य यंत्र की टीम को भी पर्यटक सुन सकेंगे। 

56 महल के सामने टैंट सिटी लुभाएगी पर्यटकों को

56 महल के पास टैंट सिटी रहेगी। यहां पर करीब 50 टैंट की व्यवस्था नर्सरी की जमीन पर रहेगी। साथ ही सागर तालाब पाथवे के एक तरफ स्टेज बनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर फूड जोन बनाया जा रहा है। हाट शिल्प बाजार रुपायन के पास रहेगा। इंतजार है वादियों के गुलजार होने का... तैयार है मांडू... तैयार है मांडू की हसीन वादियां..... ऐतिहासिक विहंगमताओं से भरपूर मांडू फिर नई इबारत लिखने को तैयार है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

TheSootr Mandu Kavi sammelan Mandu utsav Mandu new year programme मांडू उत्सव मांडू में कार्यक्रम new year trip mp new year trip