कमलनाथ के बाद मायवती ने भी साधा शिवराज पर निशाना, बोलीं-एमपी में है अंधकार युग
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / कमलनाथ के बाद मायवती ने भी साधा शिवराज प...

कमलनाथ के बाद मायवती ने भी साधा शिवराज पर निशाना, बोलीं-एमपी में है अंधकार युग

The Sootr
27,अक्तूबर 2022, (अपडेटेड 27,अक्तूबर 2022 01:33 PM IST)

दमोह में तीन लोगों की हत्या मामले में सियासत तेज हो गई है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। शिवराज पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।  

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr