सागर: तीन महीने पहले गुम नाबालिग, इंस्टाग्राम पर दिखी, SP के पास पहुंचे परिजन

author-image
एडिट
New Update
सागर: तीन महीने पहले गुम नाबालिग, इंस्टाग्राम पर दिखी, SP के पास पहुंचे परिजन

सागर. तीन महीने पहले सागर (Sagar) से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। लड़की का वीडियो इंस्टाग्राम (Sagar Viral Video) पर देखकर परिजन ने SP से खोजबीन करने की मांग की है। नाबालिग छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती है। परिजन का आरोप है कि उसे पड़ोस का ही एक युवक अपहरण (Kidnapping) कर ले गया है। अब आरोपी लडक़ी के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल रहा है।

स्कूल से नहीं लौटी थी छात्रा

मामला राहतगढ़ थाना (Rahatgarh Thana) क्षेत्र का है, जहां नाबालिग के परिजनों ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और पड़ोसी राहुल को देखा तो वह जिला मुख्यालय में एसपी के पास पहुंचे। परिजन ने बताया कि करीब 3 महीने पहले 7 सितंबर को उनकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी। उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। उन्होंने अपने स्तर से उसकी तलाश की, रिश्तेदारों के यहां खोजा लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। इसकी शिकायत उन्होंने राहतगढ़ थाने में भी की। लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और बेटी को खोजने में उनकी मदद नहीं की। 

बदले के लिए अपहरण किया- परिजन

परिजन ने बताया कि वीडियो में युवक कह रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है। जबकि उसकी बेटी की उम्र महज 16 साल है। उन्होंने बताया कि राहुल के साथ कुछ समय पहले उनका विवाद हुआ था। वह जोर-जोर से गाने बजाता था। जिसके बाद मारपीट भी दोनों तरफ से हुई थी। इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई थी। परिजनों ने कहा कि राहुल ने बदला लेने के लिए बेटी का अपहरण किया है। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है। लड़की युवक के साथ खुश दिखाई दे रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Sagar सागर TheSootr Affair राहतगढ़ थाना Missing girl instagram video Rahatgarh Thana Sagar Viral Video