भोपाल. मध्य प्रदेश में मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के 23 जिलों में तेज बारिश हुई। खंडवा में सबसे ज्यादा 4 इंच तो इंदौर-छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच पानी बरसा। राजधानी भोपाल में 26 सितंबर सुबह से रिमझिम का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 27 सितंबर से कम दबाव का नया सिस्टम बन रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी 27 सितंबर तक 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही नए सिस्टम के कारण अक्टूबर के पहले हफ्ते तक हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार है।
तवा डैम के गेट दूसरी बार खुले
होशंगाबाद के तवा डैम के 5 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल, पचमढ़ी में अच्छी बारिश और सतपुड़ा डैम से छोड़े गए पानी से तवा बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी बनी हुई है। 25 सितंबर रात 5 गेट को 5-5 फीट खोला गया। तवा से 44065 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम से पानी छोड़ने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। एहतियातन निगरानी के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
अभी 10 जिलों में सूखे की स्थिति
मध्यप्रदेश के कई जिलों में सामान्य से भी काफी कम बारिश हुई है। इन जिलों में धार, खरगोन, होशंगाबाद, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं।
ब्लू जोन वाले जिलों में नीमच, राजगढ़, आगर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड शामिल हैं। यहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। यानी इन जिलों में बारिश की स्थिति बेहतर है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे यानी 27 सितंबर तक 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, देवास, आगर, बडवानी, रतलाम, बुरहानपुर, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बालाघाट, सिवनी, छिदवाडा एवं मंडला शामिल हैं।
इन संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल (Bhopal), जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
ग्रीन जोन वाले जिले
मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी ऐसे जिले हैं, जो ग्रीन जोन में है। यानी इन जिलों में सामान्य बारिश हुई है।