MP में मूंग घोटाला! 28 लाख का खराब मूंग खरीदकर किसानों के नाम पर चढ़ाकर फर्जीवाड़ा

author-image
एडिट
New Update
MP में मूंग घोटाला! 28 लाख का खराब मूंग खरीदकर किसानों के नाम पर चढ़ाकर फर्जीवाड़ा

खंडवा. सहकारी समिति पुनासा और दौलतपुरा के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर बड़े पैमाने पर खराब मूंग खरीदने का मामला सामने आया है। यहां समिति ने व्यापारियों की मिलीभगत से 28 लाख रुपए का 400 क्विंटल अमानक मूंग खरीदा और किसानों के नाम पर चढ़ा दिया। जांच के बाद देर रात जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने सोसायटी प्रबंधक, सर्वेयर, खरीदी प्रभारी, गोदाम प्रभारी समेत तीन व्यापारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। थाना नर्मदानगर (khandwa narmda nagar) पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सर्वेयर ने व्यापारियों के साथ मिलकर की गड़बड़ी

घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर (khandwa DM) के निर्देश पर मंगलवार को पुनासा SDM चंदरसिंह सोलंकी ने जांच दल गठित किया था। जांच के दौरान 6 हजार कट्टों में 700 चूरी के और 1300 कट्टे दागी मिले, जिसमें से 743 कट्टे खराब पाए गए। शासन ने मूंग का समर्थन मूल्य (moong) 7196 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। समिति प्रबंधक, सर्वेयर ने तीन व्यापारियों के साथ मिलकर 400 क्विंटल अमानक मूंग खरीदा है, उसकी कीमत 28 लाख रुपए है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में हजारों क्विंटल अमानक मूंग खरीदे जाने की बात सामने आ रही है। 

विरोध में उतरी कांग्रेस

सहकारी समिति पुनासा व दौलतपुरा के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर बड़े पैमाने पर घटिया एवं गुणवत्ताहीन मूंग खरीदने के मामले में कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता भी सक्रिय होकर निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता नारायण सिंह तोमर (congress narayan tiwari) ने कहा कि वेयरहाउस में कैमरे लगे हुए है , किसानों से मूंग खरीदा गया था तो यह दाल और चुरी कैसे बन गया CCTV में देखकर जो भी दोषी है उनके नाम सामने लाए।  

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव की शिकायत पर थाना नर्मदानगर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में FIR की है। पुनासा सोसायटी प्रबंधक हरिशंकर शर्मा, खरीदी प्रभारी कैलाश चौहान, सर्वेयर गणेश जगताप, गोदाम प्रभारी लोकेश गुर्जर और व्यापारी रवि, धर्मेंद्र व गोलू को आरोपी बनाया है। सभी से पूछताछ की जा रही है । 

MP News Khandwa News The Sutra The Sootr Khandwa TheSootr The sootr news Moong thesootr news mp breaking मूंग घोटाला moong ki kharidi mp ki news mong