भोपाल. रोजगार मंत्रालय ने एक डाटा जारी किया है। इसमें बेरोजगारी के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। मंत्रालय (ministry of labour employment) ने अपने बयान में बताया है कि दो महीनों में ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) पर 5 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में यह पहला राष्ट्रीय आंकड़ा (national data) है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ई-श्रम पोर्टल पर दो महीनों में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 5 करोड़ के पार चला गया है। आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 5.72 करोड़ पर पहुंच गया है ।
इन कामगारों ने कराया रजिस्ट्रेशन
अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें निर्माण, कपड़ा उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग, मत्स्य, खोमचे-रेहड़ी पटरी वाले, ठेकाकर्मी, घरों में काम करने वाले, कृषि (farming)एवं संबद्ध गतिविधियों से जुड़े तथा परिवहन क्षेत्र (transport sector) में काम करने वाले कामगार शामिल हैं। इन क्षेत्रों में से कुछ में काफी संख्या में प्रवासी कामगार (migrant worker)शामिल हैं।
पुरूषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या
देश में रोजगार सृजन में कृषि और निर्माण क्षेत्रों की हिस्सेदारी को देखते हुए सबसे ज्यादा संख्या में इस फील्ड के वर्करों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आंकड़ों के अनुसार, पोर्टल पर पंजीकृत 5.72 करोड़ कामगारों में से 50.94 फीसदी लाभार्थी महिलाएं और 49.55 फीसदी पुरुष हैं।
श्रम कार्ड के फायदे
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिक की मृत्यु (death) होने या उसके स्थाई रूप से दिव्यांग होने पर दो लाख रुपये की राशि दी जाती है। साथ ही अस्थाई रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। आंकड़ों में पोर्टल पर पंजीकरण कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या कृषि (farming) और निर्माण क्षेत्र (manufacturing sector) के श्रमिकों की है।
सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या
देश की बेरोजगारी (unemployment) किसी से छिपी नही है। किस तरह युवा रोजगार के लिए भटक रहे इनके ताजा सबूत इन रजिस्टर्ड श्रमिक आकड़ों (labourer data) में मौजूद है। इसमें लगभग 65.68 फीसदी 16-40 वर्ष के उम्र(age) के लोग हैं। और 34.32 फीसदी 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के हैं।