इंदौर की प्रॉपर्टी डील ने तोड़े रिकॉर्ड, 1 करोड़ 72 लाख में बिकी खजराना मंदिर की दुकान
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / इंदौर की प्रॉपर्टी डील ने तोड़े रिकॉर्ड,...

इंदौर की प्रॉपर्टी डील ने तोड़े रिकॉर्ड, 1 करोड़ 72 लाख में बिकी खजराना मंदिर की दुकान

The Sootr
28,अक्तूबर 2022, (अपडेटेड 28,अक्तूबर 2022 10:30 AM IST)

दुनिया में सबसे महंगी प्रॉपर्टी कहां पर मिलती है, इसका अभी तक जवाब था हांगकांग, जहां 1 लाख 92 हजार रुपए प्रति वर्गफीट में व्यावसायिक डील होती है। लेकिन अब सबसे महंगी व्यावसायिक डील का रिकॉर्ड और कहीं नहीं इंदौर में बना है। वो भी खजराना मंदिर की दुकान का। केवल 69.50 वर्गफीट की इस दुकान के लिए आईडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) द्वारा बुलाई गई बोली में सबसे ऊंची बोली 1 करोड़ 72 लाख 1 हजार 557 रुपए की लगी है। यानी 2 लाख 47 हजार 504 रुपए प्रति वर्गफीट का भाव। दुकान के लिए आईडीए ने न्यूनतम आरक्षित कीमत 30 लाख रुपए रखी थी। वहीं 1.71 करोड़ की बोली आई यानी कि आरक्षित दाम से करीब 6 गुना ज्यादा की बोली आई। सबसे ऊंची बोली 1.72 करोड़ की देवेंद्र ठाकुर ने लगाई।  

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr