खंडवा में हत्या: पति-पत्नी ने रात में शराब पी, सुबह पांच बच्चों की मां का जख्मी शव मिला

author-image
एडिट
New Update
खंडवा में हत्या: पति-पत्नी ने रात में शराब पी, सुबह पांच बच्चों की मां का जख्मी शव मिला

खंडवा. यहां के पदम नगर थाना (Padma Nagar Police) क्षेत्र स्थित गांव गोलजोशी (Goljoshi village) में एक महिला का शव मिलने से सनसनी (Khandwa Murder case) फैल गई। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर CSP ललित गठरे दोनों थाने के टीआई और FSL टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने एक घर से महिला का जख्मी शव बरामद किया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। जांच में सामने आया है कि महिला ने रात में अपने पति के साथ शराब पी थी। फिर सुबह उसका घर में शव मिला। महिला के परिवार में कुल 5 बच्चे हैं।

ईट भट्टे पर काम करती थी महिला

शव की शिनाख्त रेखा नाम की महिला के तौर पर हुई है। वह खण्डवा से 5 किलोमीटर दूर ईट भट्टे पर काम करती थी। पुलिस ने मृतक महिला के पति से भी पूछताछ की है, जानकारी देते हुए CSP ललित गठरे ने बताया की पदम नगर थाना क्षेत्र के गोलजोशी गांव में महिला के घर से शव बरामद हुआ है, जिसका नाम रेखा बाई बताया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

khandwa murder case Mother of five children murdered in Khandwa खंडवा में हत्या Goljoshi village TheSootr Padma Nagar Police