/sootr/media/post_banners/da61b3ae1a87930f04697bbff327df81e8704af10621c2a43530ed4f97945398.jpeg)
Jabalpur.जबलपुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट में आयोजित होने वाले नर्मदा महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। लेकिन समापन के दौरान कार्यक्रम के एक प्रकार से मेजबान भेड़ाघाट नगर पंचायत के अध्यक्ष चतुर सिंह ने यह कहकर जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा दिया कि कार्यक्रम में पहले दिन तो उनकी थोड़ी बहुत पूछपरख थी लेकिन दूसरे दिन उन्हें किसी ने बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं दी। उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वे कांग्रेस समर्थित हैं, चतुर सिंह ने कहा है कि यदि उनके साथ ऐसा ही पक्षपात होना है तो वे अगले साल से नर्मदा महोत्सव में शामिल ही नहीं होंगे।
नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार 9 अक्टूबर को नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया ने की। पहली प्रस्तुति नव नृत्यांजलि डांस एकेडमी जबलपुर की ओर से श्रीमती भैरवी विश्वरूप एवं उनके समूह द्वारा लव कुश की रामायण पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसके बाद संगीत नाटक अकादमी की ओर से प्रदीप एवं उनके दल द्वारा हरियाणा का फागन नृत्य प्रस्तुत किया। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की ओर से रंगारेड्डी तेलंगाना के चन्द्रादु एवं उनके समूह ने प्रसिद्ध माधुरी लंबाडी नृत्य की प्रस्तुति दी। फिर पदम श्री अनवर खान ने अपना राजस्थानी संगीत गायन किया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने किया था शुभारंभ
धुआंधार जलप्रपात की वजह से विश्व के पर्यटक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुके भेड़ाघाट में खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा महोत्सव के आयोजन का यह लगातार अठारहवाँ वर्ष था। महोत्सव का शुभारंभ परम्परा के मुताबिक जीवनदायनी माँ नर्मदा के पूजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री राकेश सिंह ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, बरगी विधायक श्री संजय यादव, नगर पंचायत भेड़ाघाट के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी भी उपस्थित थे। प्रथम दिन प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनल मानसिंह ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी थीं।