जबलपुर में भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में नर्मदा महोत्सव का होगा आगाज, सोनल मानसिंह देंगी प्रस्तुति, लोकसंस्कृति की बिखरेगी छटा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में नर्मदा महोत्सव का होगा आगाज, सोनल मानसिंह देंगी प्रस्तुति, लोकसंस्कृति की बिखरेगी छटा

Jabalpur. जबलपुर में विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले नर्मदा महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार को इस विराट महोत्सव का शुभारंभ होगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर संगमरमर की श्वेत धवल चट्टानों के बीच नर्मदा में दिखने वाली शशिकलाओं का वर्णन मैथिलीशरण गुप्त ने अपनी कविता में भी किया था। इस मनमोहक दृश्य की विरासत को उचित मंच देने नर्मदा महोत्सव की शुरूआत की गई थी। शनिवार को नर्मदा महोत्सव के शुभारंभ पर प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना सोनल मानसिंह अपनी प्रस्तुति देंगी। 



इसके अलावा संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से दीन मोहम्मद और उनके साथी लंगा और मांगलिया लोकसंगीत और कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति देंगे। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर की ओर से निभा जेसमे, रायगढ़ महाराष्ट्र कोली, लावणी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही जबलपुर के स्थानीय कलाकारों मेघा पांडे और उनके दल द्वारा नवदुर्गा की प्रस्तुति दी जाएगी। 



दूसरे दिन भी होंगे रंगारंग कार्यक्रम



नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन 9 अक्टूबर को चरणजीत सिंह सोंधी द्वारा भजन गायन और अनवर खान राजस्थान की प्रस्तुति देंगे। संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से प्रदीप सिंह एवं दल द्वारा हरियाणा के फाग नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं तेलंगाना से आए कलाकार लंबाडी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही जबलपुर के कलाकार रामायण नृत्यनाटिका की प्रस्तुति देंगे। 



राजनेताओं की भी रहेगी उपस्थिति



प्रदेश शासन और भेड़ाघाट नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस नर्मदा महोत्सव में सांसद राकेश सिंह, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया मेजबानी करेंगे। विशिष्ट अतिथियों की फेहरिस्त में राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, विवेक तन्खा, विधायक अजय विश्नोई, नंदनी मरावी, सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया, तरूण भनोट, संजय यादव औश्र विनय सक्सेना समेत महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू के नाम भी शामिल हैं। 

 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Narmada Mahotsav amidst Marble Racks in Jabalpur Sonal Mansingh will give a presentation will be scattered about folk culture Jabalpur में Marble Racks के बीच नर्मदा महोत्सव जबलपुर में भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में नर्मदा महोत्सव का होगा आगाज सोनल मानसिंह देंगी प्रस्तुति लोकसंस्कृति की बिखरेगी छटा