BHOPAL: भारी बारिश से नर्मदा ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा उफान पर, अनेक जिलों में बाढ़ का खतरा, 11 घंटे ठप रहा भोपाल-नागपुर हाईवे

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: भारी बारिश से नर्मदा ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा उफान पर, अनेक जिलों में बाढ़ का खतरा, 11 घंटे ठप रहा भोपाल-नागपुर हाईवे

Bhopal. मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। प्रदेस की अधिकांश नदियां खतरे के निशान से करीब-करीब ऊपर बह रहीं हैं। बारिश अब पूरी तरह से अपना रौद्र रूप दिखा रही है। नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा सहित कई नदियां उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी चढ़े हुए हैं। नदी के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। बैतूल के पास सुखतवा नदी की बाढ़ में अस्थाई पुल का कोना बह गया। इस वजह से भोपाल-नागपुर हाईवे 11 घंटे बंद रहा। खंडवा में आबना नदी में उफान आने से किशोर कुमार समाधि स्थल और इंदौर रोड तक पानी आ गया। मौसम को देखते हुए खंडवा प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों में क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्‌टी घोषित कर दी। बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। खासकर निचली बस्तियों में हालात अत्यंत खराब हैं। सरकार की तरफ एहतियात के तौर पर सभी जररूी कदम उठाए जा रहे हैं।



बाढ़ का खतरा



तवा डैम से छोड़ा जा रहा पानी 32 किलोमीटर आगे नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा नदी में मिलता है। इससे हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी के नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा है। यहां पर हालात अत्यंत चिंताजनक हैं।



दो मासूमों की मौत, बोलेरो बही



भोपाल में सोमवार शाम दो मासूमों की बारिश के पानी से भरे गड्‌ढे में डूबने से मौत हो गई। मंदसौर में उफनाए नाले को पार करने की कोशिश में बाइक सवार बेटा और मां बह गए। बेटे को वहां मौजूद लोगों ने बचाया। बाद में मां का शव मिला। उज्जैन के महिदपुर में बोलेरो बह गई। तीन लोगों को बचाया गया। प्रदेश में अब तक 21% बारिश ज्यादा हो चुकी है। यानी अब तक 12 इंच बारिश होना चाहिए थी, लेकिन 14.52 इंच पानी गिर चुका चुका है।



24 घंटे में कहां-कितनी बारिश



पिछले 24 घंटे के दौरान खंडवा में सबसे ज्यादा 3 इंच पानी गिरा। धार, इंदौर, नर्मदापुरम और खरगोन में 2-2 इंच बारिश हुई। उज्जैन में 1.5 इंच, रतलाम और रायसेन में 1-1 इंच, भोपाल, छिंदवाड़ा में आधा-आधा इंच पानी गिरा। पचमढ़ी, बैतूल, मंडला, सिवनी, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर और जबलपुर में भी बारिश हुई।



 इन शहरों में भारी बारिश का खतरा



मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, सागर और छतरपुर में गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। धार, इंदौर, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन में भारी और निवाड़ी में अति भारी बारिश हो सकती है।

 


Narmada Tapti मप्र में भारी बारिश मप्र मौसम अपडेट Betwa मप्र मौसम रिपोर्ट MP weather बेतवा मप्र में बारिश का प्रकोप क्षिप्रा नदी बारिश ने मचाई तबाही MP weather news नर्मदा ताप्ती heavy rain in MP Shipra river मप्र मौसम MP weather report