TET पेपर लीक का मामला, नरोत्तम ने बताई साजिश, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- अरुण

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
TET पेपर लीक का मामला, नरोत्तम ने बताई साजिश, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- अरुण

भोपाल. MP-TET पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) ने साजिश बताया है। मिश्रा ने कहा कि कूट रचित स्क्रीनशॉट (Paper screenshot viral) दिखाकर सीधे मुख्यमंत्री के ओएसडी पर कीचड़ उछालने का षड्यंत्र किया गया है। जनजातीय वर्ग से एक योग्य और ईमानदार अधिकारी हैं, उन पर आरोप लगाया है। इस मामले की जांच के लिए आवेदन आएगा तो जांच की जाएगी। वहीं, FIR पर कांग्रेस ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत मप्र में चरितार्थ हो रही है। 28 मार्च को ये बयान सामने आए हैं।



कांग्रेस नेता के सवाल: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun yadav) ने ट्वीट कर लिखा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत मप्र में चरितार्थ हो रही है, शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक होता है और FIR दर्ज होती है केके मिश्रा एवं डॉ.आनंद राय के खिलाफ। मुझे सरकार से उम्मीद थी जिन्होंने गड़बड़ी कर लाखों युवाओं का भविष्य चौपट किया गया उन पर FIR होगी, मगर भ्रष्टाचारियों को तो सरकार का संरक्षण है। इसीलिए व्यापमं घोटाले की आवाज उठाने वालों पर FIR करवा रही है, क्योंकि इन दोनों ने व्यापमं महाघोटाले में कई वर्षों से लंबी लड़ाई लड़ी है, सरकार दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे न कि आवाज उठाने वालों के खिलाफ। आखिर सबको पता चलना चाहिए "लक्ष्मण सिंह" कौन है?




— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) March 28, 2022



यह है पूरा मामला: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश TET की परीक्षा में चहेतों को भर्ती कराने के लिए प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्न पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल में मिला है। इसके बाद कांग्रेस ने इस मामले की सीएम से जांच कराने की मांग की थी। बता दें कि पिछले दिनों मोबाइल का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ था, जिसमें परीक्षा का प्रश्न पत्र था। ये स्क्रीन शॉट उस समय वायरल हुए थे, जब पेपर चल रहा था।



अगर TET पेपर लीक में OSD दोषी नहीं तो मोबाइल की फोरेंसिक जांच क्यों नहीं- पटवारी



CM के OSD ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कराई FIR, पेपर लीक करने का लगाया था आरोप



मध्यप्रदेश में TET का पेपर लीक होने का दावा, वायरल हुए स्क्रीन शॉट


सीएम शिवराज नरोत्तम मिश्रा Arun Yadav अरुण यादव Jobs exam PAPER LEAK vyapam TET narrottam mishra paper TET पेपर लीक