मध्यप्रदेश में TET का पेपर लीक होने का दावा, वायरल हुए स्क्रीन शॉट

author-image
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में TET का पेपर लीक होने का दावा, वायरल हुए स्क्रीन शॉट

भोपाल. मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 26 मार्च को समाप्त हुई। इस परीक्षा का 25 मार्च को हुए पेपर का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने ट्विटर पर सरकार पर हमला शुरू कर दिया है। परीक्षा के पेपर का कंप्यूटर का स्क्रीन शॉट इंटरनेट और मीडिया में वायरल हो रहा है। सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया है कि इस तरह के परीक्षा पेपर का स्क्रीन शॉट वायरल होना, यानि व्यापम घोटाला जारी है, क्योंकि जब तक शिवराज मुख्यमंत्री रहेंगे, व्यापम के माध्यम से होने वाली भर्तियों में भ्रष्टाचार जारी रहेगा।



जांच की मांग की: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के बड़े नेता अरुण यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा चल रही है और मोबाइल पर पेपर आ गया। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।




— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 26, 2022



 

दिग्विजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप: इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक पीसी शर्मा ने जांच की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह गंभीर आरोप है। इसकी जांच तत्काल होनी चाहिए। पीसी शर्मा ने लिखा- सरकार पचमढ़ी में है और यहां व्यापम घोटाले की अगली सीरीज आ गई है। ट्विटर पर वायरल हो रहे इस पेपर को लेकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN CONGRESS कांग्रेस government सरकार Vyapam scam exam व्यापम घोटाला परीक्षा Primary Teacher Eligibility Paper Leaked प्राथमिक शिक्षक पात्रता पेपर लीक हुआ