/sootr/media/post_banners/ff250daa091d96769864adcd0f7a99faccd0960ac196a73c9f1fab7e6ddc6386.jpeg)
Jabalpur. दिवंगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की श्रद्धांजली सभा में शामिल होने के लिए प्रदेश के आला नेताओं का जबलपुर में तांता लगा हुआ है। यहां से वे झोतेश्वर के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में जबलपुर पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत और मुस्लिम धर्मगुरूओं की मुलाकात पर कहा कि हम तो रसखान और रहीम के उपासक हैं, हमारा स्पष्ट सिद्धांत है मुसलमानों से बैर नहीं आतंकियों की खैर नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा या संघ किसी भी धर्म के खिलाफ कभी नहीं था और न रहेगा। उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जब मध्यप्रदेश आएं तो यह जरूर बताएं कि उन्हें भारत टूटा कहां दिखाई दिया था।
पीएफआई पर हुई कार्रवाई की दी जानकारी
गृहमंत्री ने बताया कि एटीएस और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में मध्यप्रदेश के इंदौर उज्जैन से भी कई लोग पकड़े गए हैं। जो विधिविरूद्ध क्रियाकलापों में लिप्त पाए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को कानून कभी नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुलिस भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राहुल गांधी पर किए कई प्रहार
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे प्रदेश में आऐंगे तो उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पर वे जब प्रदेश में आएं तो अपने साथ एकाध ऐसा किसान लाएं जिसका कांग्रेस सरकार बनने के 10 दिन बाद कर्जा माफ हुआ हो। साथ ही वे ऐसे किसी युवा को भी अपने साथ लाएं जिसे कांग्रेस सरकार के दौरान 60 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिला हो। वरना राहुल गांधी लिखित में अपना माफीनामा जरूर साथ लाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस 4 साल में अपना अध्यक्ष तो तय नहीं कर पाई है। कृपा करके राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान यह बताएं कि उन्हें भारत कहां टूटा हुआ दिखाई दिया है।
कमलनाथ पर भी साधा निशाना
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे छिंदवाड़ा ही नहीं और भी जिलों में जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो या फिर बाढ़ की आपदा, कांग्रेस नेता कहीं दिखाई नहीं दिए, पानी उतरने के बाद ये लोग दौरा करते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के दौरों को ‘का बरसा जब कृषि सुखानी ’वाली कहावत को चरितार्थ करने वाला बताया।
पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जबलपुर में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ रिकवरी का प्रतिशत काफी बढ़ा है। लेकिन अब जमाना सायबर अपराधों को है, जिसके चलते पुलिसिंग में नवाचार की जरूरत है जो हो भी रहा है। उन्होंने त्यौहारों के मद्देनजर चौकसी बढ़ाने भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।