'लाल' आतंक: नक्सलियों ने सड़क बनाने वाली मशीनरी जलाई, 10 दिसंबर को ये करने वाले हैं

author-image
एडिट
New Update
'लाल' आतंक: नक्सलियों ने सड़क बनाने वाली मशीनरी जलाई, 10 दिसंबर को ये करने वाले हैं

बालाघाट. यहां एक हफ्ते के भीतर नक्सलियों (Naxalite) ने दूसरी वारदात की है। नक्सलियों ने सड़क बनाने वाली मशीनरी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने दो ट्रैक्टरों के साथ-साथ कंक्रीट मिक्स करने वाली मशीनों को भी आग लगा दी। ये वारदात जिले के हट्टा पुलिस थाना (Hatta Police Station) क्षेत्र में आने वाले वन ग्राम बोदलझोला और बटकरी के बीच पहाड़ी पर की है।

बंद के लिए बैनर टांगे

नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी टांगे हैं। इनमें लिखा गया है कि 10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बंद की मांग की है। बैनर पर लिखा है कि शोषित और उत्पीड़ित जनता के नेता कॉमरेड जीवा उर्फ मिलिंद तेलतुंमडे (एमएमसी जोन) सेक्रेटरी और केन्द्रीय कमेटी सदस्य समेत 26 कॉमरेड्स की हत्या के विरोध में 10 दिसम्बर को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य बंद सफल बनाएं। यह अपील भाकपा माओवादी महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी ने की है। 

नक्सलियों की बौखलाहट- SP

बालाघाट (Balaghat) SP अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि की। साथ ही कहा कि बोदालझोला के पास चल रहे सीमेंट सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने की घटना हुई है। नक्सलियों ने इसे सोमवार शाम को अंजाम दिया है। क्षेत्र में CRPF और हॉक फोर्स के जवान सर्चिंग कर रहे हैं। चार दिन पहले नक्सलियों ने ग्राम कोरका में रोड रोलर को जलाया था। नक्सली नहीं चाहते कि इन क्षेत्रों में विकास कार्य हो। ये उनकी बौखलाहट का नतीजा है। आगे इन इलाकों में निर्माण कार्य कर रही एजेंसियों को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Balaghat बालाघाट TheSootr naxalite Hatta Police Station लाल आतंक नक्सलियों के पर्चें