नगर निगम की लापरवाही: बस स्टॉप की होर्डिंग से करंट लगा, हुए बेहोश, अस्पताल में मौत

author-image
एडिट
New Update
नगर निगम की लापरवाही: बस स्टॉप की होर्डिंग से करंट लगा, हुए बेहोश, अस्पताल में मौत

इंदौर. यहां पर भारी बारिश में होर्डिंग में करंट से एक युवक की मौत हो गई। युवक का नाम अजय बताया जा रहा है। बारिश से बचने के लिए अजय बस स्टॉप पर रुका जहां विज्ञापन होर्डिंग में करंट आ रहा था। इस दौरान करंट के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई।

होर्डिंग से करंट लगने से बेहोश

अजय सहगल महावर नगर का निवासी था, वह रविवार यानि 5 सितंबर को साइकिल से घर जा रहा था। अचानक बारिश शुरु होने से वह महूनाका चौराहे पर बने सिटी बस स्टॉप पर रुका। जहां करंट वाले विज्ञापन होर्डिंग में उसका हाथ लगा गया और वह बेहोश हो गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी। फिर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इंदौर नगर निगम की लापरवाही

इस हादसे से नगर निगम की लापरवाही सामने आ गई है। शहरभर के सिटी बस स्टॉप पर इलेक्ट्रिक होर्डिंग लगे हुए हैं, निगम पैसों के लिए विज्ञापन तो ले लेता है लेकिन उससे जुड़ी सावधानियां बरतना भूल जाता है। निगम को एक बेहतर व्यवस्था कायम करनी चाहिए, एसी जगहों की मरम्मत और निरंतर जांच करते रहना चाहिए।

घर में दो बेटियां और पत्नीकर रही थी इंतजार

अजय सहगल की पत्नी और चार और दस साल की दो बेटियां हैं। अजय मजदूरी करके अपना घर चलाता था। वह महावर नगर में अपने भाई अरूण और अशोक के साथ रहता था। हादसे से पहले अजय ने घर फोन कर कहा था कि जल्द ही घर पहुंचता हूं।

इंदौर advertise होर्डिंग से मौत लापरवाह नगर निगम Negligence of Municipal Corporation killed a man The Sootr मध्यप्रदेश Indore
Advertisment